Bhopal News: गुमशुदगी की जांच में कार्रवाई करते हुए चार दिन बाद हुई बरामद, मंदिर में ले जाकर कर ली थी शादी, आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। बिलखिरिया इलाके से लापता एक नाबालिग को पुलिस ने सागर जिले से बरामद कर लिया है। उसको मुंहबोल जीजा अगवा कर ले गया था। चार दिन बाद आरोपी के साथ नाबालिग को बरामद कर लिया गया है। उसके साथ इस दौरान आरोपी ने मंदिर में शादी करने के बाद ज्यादती भी की थी। भोपाल (Bhopal News) पुलिस ने उसके खिलाफ ज्यादती, अपहरण और पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
आधार कार्ड भी ले गई थी अपने साथ
बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह चौहान (TI Umesh Kumar Singh) ने बताया कि कोलुआ में एक मुर्गी फार्म हाउस है। यहां सागर (Sagar) से दो महीने पहले ही एक परिवार मजदूरी करने आया था। उनके परिवार की एक नाबालिग गुम हो गई थी। जिस पर 16 दिसंबर को थाने में गुमशुदगी 94/24 दर्ज की गई थी। रिपोर्ट लापता नाबालिग की मां ने दर्ज कराई थी। लापता नाबालिग अपने साथ आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज भी ले गई थी। इसलिए उसकी उम्र सटीक पता नहीं चलने पर केवल गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान उसकी लोकेशन सागर जिले के मुहासा में पाई गई। छानबीन करते पुलिस वहां पहुंची तो वह सुग्रीव अहिरवार(Sugriv Ahirwar) के साथ बरामद हुई। आरोपी की उम्र 21 साल है। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी ने उसके साथ मंदिर में शादी भी की थी। चूंकि लापता लड़की नाबालिग थी उसकी उम्र 17 साल दो महीना होने के चलते प्रकरण दर्ज किया गया। नाबालिग को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। यह एफआईआर और जांच एसआई रेखा गुप्ता (SI Rekha Gupta) ने की है। पुलिस को जांच में पता चला है कि पीड़ित परिवार के साथ आरोपी भी कोलुआ में उनके साथ ही रहता था। वह अक्सर नाबालिग के घर आता—जाता था। पीड़िता उसको मुंहबोला जीजा बोलती थी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।