Bhopal News: लॉज में ले जाकर नाबालिग से बलात्कार

Share

Bhopal News: गर्भवती होने पर भाई को बताई थी पूरी कहानी, आरोपी गिरफ्तार

Bhopal News
File Image

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) हनुमानगंज इलाके से मिल रही है। यहां के अलग—अलग लॉज में एक नाबालिग से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरोपी से पीड़िता की पहचान हमीदिया अस्पताल में हुई थी। वह मरने की धमकी देकर पीड़िता से बलात्कार करता था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

फोन को ब्लॉक किया

हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार एक नाबालिग की शिकायत पर जावेद खान (Javed Khan) के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज किया गया है। पीड़िता की उम्र 16 साल है। वह जहांगीराबाद स्थित बरखेड़ी इलाके में रहती थी। दोनों के बीच हमीदिया अस्पताल में पहचान हुई थी। उस वक्त पीड़िता की बहन अस्पताल में भर्ती हुई थी। दोनों मोबाइल फोन पर एक—दूसरे से बातचीत करते थे। पीड़िता अपने भाई के साथ रहती है। आरोपी जावेद मैकेनिक का काम करता है। आरोपी ने 25 फरवरी को घोड़ानक्कास स्थित अमर लॉज में पहली बार बलात्कार किया था। इसके बाद कई बार शादी करने का झांसा देकर पीड़िता से बलात्कार करता रहा। उसका कहना था कि आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया था। वह जब गर्भवती हुई तो उसने यह बात भाई को बताई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

यह भी पढ़ें:   MP Political News: विरोध करने बुलाई पत्रकार वार्ता में गोविंद सिंह की जुबां फिसली

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!