Bhopal Minor Rape Case: भाई को लगा कोरोना वायरस से पीड़ित है बहन, जांच में निकली गर्भवती

Share

नाबालिग का ऐसा लव अफेयर के प्रेमी के खिलाफ दर्ज नहीं कराना चाहती थी एफआईआर, चाइल्ड लाइन की मदद से दर्ज किया गया मामला

Bhopal Minor Rape Case
सां​केतिक​ चित्र

भोपाल। दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर सरकारों को परेशान कर रहा है। इस असर से भारत भी अछूता नहीं हैं। इस वायरस से प्रभावित 31 मरीज चिन्हित हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने होली पर्व (Holi Festival) को न मनाने का ऐलान करते हुए नमस्कार की संस्कृति को अपनाने की पहल कर रहे हैं। लोग दहशत में हैं और अपने हिसाब से इस वायरस की कल्पना करने लगे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है। मामला चौंका देने वाला है जिसमें पुलिस को काफी संघर्ष भी करना पड़ा। कहानी शुरु से सुनेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे। शुरुआत दुनिया भर में प्रचलित कोराना वायरस (Corona Virus) जिसका बॉयोलॉजिकल नाम कोविड 19 हैं। परिवार को लगा नाबालिग इसी वायरस से पीड़ित है। लेकिन, डॉक्टरों की मदद से जैसे—जैसे राज खुला तो उसमें पुलिस और चाइल्ड लाइन (Child line) के अधिकारी समेत कई अन्य जुड़ते चले गए।

यह भी पढ़ें: रिश्तेदार ने मिलाई 5 साल की बच्ची से, हवस

मूलत: सतना की रहने वाली नाबालिग कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है। उसको कई अरसे से उल्टियां हो रही थी। वह भोपाल के अशोका गार्डन स्थित इलाके में किराए के मकान में रहती है। उसके पिता का निधन हो चुका है। मां दिल की मरीज है। यहां पर वह मुंहबोले भाई के साथ रहती है। मुंहबोले भाई को लगा कि उसे एनीमिया का रोग हैं। वह छोटे क्लीनिक में उसका इलाज कराता रहा लेकिन कोई फायदा नहीं पहुंचा। फिर भाई को संदेह हुआ कि कही उसकी बहन कोरोना वायरस की चपेट में तो नहीं आ गई। वह उसको लेकर जेके अस्पताल पहुंचा। यहां उसका इलाज शुरु हुआ उसकी सोनोग्राफी कराई गई। रिपोर्ट में पता चला कि उसके पेट में दो सप्ताह का गर्भ (Pregnant) हैं। यह सुनकर भाई के पैरों तले जमीन खिसक गई। सच्चाई पता की गई तो नाबालिग ने बताया कि उसका सतना में रहने वाले एक नाबालिग से प्रेम प्रसंग (love Affairs) हैं। उसका भाई जब घर नहीं होता था तब वह आता—जाता था। इस दौरान उससे शारीरिक संबंध बन गए थे। जेके अस्पताल को लगा मामला नाबालिग से ज्यादती (Bhopal Minor Rape Case) से जुड़ा है। इसलिए पुलिस को अशोका गार्डन थाना पुलिस को सूचना दे दी गई। अस्पताल में पुलिस पहुंची तो मामला उसके हाथ से भी निकलता नजर आया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें: खंडहर में मिली लाश, पुलिस छुपा रही हत्या का राज

परेशान हुए चाइल्ड लाइन के अफसर
नाबालिग का कहना था कि उसने संबंध अपनी मर्जी से बनाए हैं। उसने अपराध नहीं किया है और वह कार्रवाई नहीं चाहती है। अशोका गार्डन पुलिस ने भी समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। फिर पुलिस ने चाइल्ड लाइन के अफसरों को मौके पर बुलाया। नाबालिग ने पूरी कहानी और घटनाक्रम बताया। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नाबालिग के खिलाफ प्यार का झांसा देकर ज्यादती (Madhya Pradesh Minor Rape Case) करने का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग है जो कि सतना में रहता है। उसके संबंध में जानकारी जुटाकर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

समाज के लिए चौंका देने वाला मामला
इस घटना ने एक तरफ पुलिस और चाइल्ड लाइन के अफसरों के अलावा चिकित्सकों को झंकझोर दिया है। नाबालिग जो उम्र से पहले सेक्स और उससे जुड़ी बातों की जानकारी रखती है। बातचीत में पता चला है कि नाबालिग ने सेक्स से जुड़ी फिल्में और पोर्न साइट देखी है। मतलब साफ है कि पोर्न के बाजार ने भारत के बच्चों को इससे ज्यादा प्रभावित कर लिया है। सरकार और सिस्टम के लिए यह घटना जहां सतर्क करने के लिए पर्याप्त हैं वहीं समाज को सोचने पर भी विवश कर रही है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए ट्रक चालक की तलाश 

 

Don`t copy text!