Morena Crime : बलात्कारी ‘बाबा’ की करतूत, नाबालिग से किया रेप, बदनाम करने की धमकी देकर मांगे 1 लाख

Share

भागवत कथा में पीड़ित परिवार ने आरोपी को किया था आमंत्रित

सांकेतिक फोटो

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena Crime)  में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बाबा का ढोंग कर रहे बलात्कारी ने न केवल एक नाबालिग को हवस का शिकार बनाया, बल्कि ब्लैकमेलिंग कर रुपए ऐंठने की कोशिश भी की। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला सबलगढ़ थाना क्षेत्र का है। टीआई सिद्धार्थ ने बताया कि आरोपी 40 वर्षीय मुरारी दास उत्तर प्रदेश के बरसाना का रहने वाला है। पीड़िता का परिवार मुरारी दास को पुजारी समझता था। कुछ महीने पहले पीड़िता के परिवार ने भागवत कथा का आयोजन किया था। जिसमें आरोपी को भी आमंत्रित किया गया था।

मुरारी दास पीड़ित परिवार के घर तीन दिन तक रुका। इस दौरान उसने नाबालिग को अकेला पाकर हवस का शिकार बनाया। जिसके बाद मुरारी दास बरसाना लौट गया। लेकिन वो पीड़िता से संपर्क में था। उसने फोन पर पीड़िता से 1 लाख रुपए और मां के जेवर लेकर बरसाना आने की मांग रखी। मुरारी दास ने पीड़िता को धमकाया कि अगर वो बरसाना नहीं आई तो वो उसे बदनाम कर देगा।

जिसके बाद पीड़िता के परिजन ने पुलिस से मामले शिकायत की। पुलिस ने आरोपी मुरारी दास को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   दिग्विजय और सिंधिया गुटों के बीच चले लात घूंसे, देखें वीडियो
Don`t copy text!