Bhopal News: नाबालिग बलात्कार पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म

Share

Bhopal News: सुल्तानिया जनाना अस्पताल में चौबीस घंटे बाद हुई मौत, यह सनसनीखेज घटना सरकार को हिला सकती है लेकिन जांच अधिकारी बेफिक्र होकर फोन बंद करके सो गए

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। नाबालिग से बलात्कार के एक मामले में एक सनसनीखेज मोड़ सामने आया है। इसमें पुलिस की तरफ से बहुत ज्यादा पर्दा डाला जा रहा है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। यहां एक बलात्कार पीड़िता नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया है। उसके मामले में आरोपी गिरफ्तार है और अभी जेल में हैं। नाबालिग ने सुल्तानिया जनाना अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। जिसकी चौबीस घंटे बाद मौत हो गई। इस गंभीर मामले की जांच कर रहे अधिकारी काफी असंवेदनशील निकले। उन्होंने सवाल—जवाब से बचने के लिए फोन ही बंद कर लिया। पता लगाया तो वे घर पर सो रहे थे।

यह है वह सुलगते सवाल जो सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार सुल्तानिया अस्पताल (Sultaniya Hospital) से नवजात के मौत की जानकारी आई थी। यह सूचना डॉक्टर रघुवंशी ने दी थी। जबकि नाबालिग से हुए यौन अत्याचार मामले में सरकार की नीति है कि वह उसकी हर गतिविधियों में निगरानी रखेगी। इसके बावजूद पुलिस को यह पता नहीं चला कि उसे सुल्तानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बलात्कार पीड़ित नाबालिग ने 29 जुलाई को बच्चे को जन्म दिया था। उसकी चौबीस घंटे बाद मौत भी हो गई। पुलिस ने सरकारी भाषा में अपना रटारटाया जवाब दिया है। पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले की जांच एसआई रामसिंह ठाकुर (SI Ramsingh Thakur) कर रहे हैं। उनसे प्रतिक्रिया लेने के लिए काफी प्रयास किया। उन्होंने फोन भी उठाया लेकिन बोल नहीं सके। थाना प्रभारी रुपेश दुबे (TI Rupesh Dubey) बोले वे ही ज्यादा बेहतर बता सकेंगे। इसके बाद फिर एसआई से संपर्क किया तो उन्होंने फोन ही बंद कर लिया। निशातपुरा पुलिस मर्ग 53/24 दर्ज कर लिया है। यदि इस मामले को विपक्ष के नेताओं ने उठाया तो यह सरकार के लिए काफी मुश्किल में डालने वाला प्रकरण है। जिसको जांच अधिकारी ने पूरी तरह से दबाने का प्रयास किया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Police Constable Suicide Attempt: कोरोना महामारी में लगातार ड्यूटी से परेशान सिपाही ने खुद को मारी गोली
Don`t copy text!