Bhopal News: नाबालिग के साथ कॉलोनी में घुसकर शर्मिंदगी भरा कांड

Share

Bhopal News: आरोपी का बारह घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा सकी पुलिस, थाना प्रभारी प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एक नाबालिग छ़ात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड इलाके का है। कोलार रोड में एक नाबालिग के साथ गंदी हरकत की गई है। उसके साथ हुई अभद्रता यदि कोई जान ले तो वह शर्म से पानी—पानी हो जाए। इसके बावजूद इस संगीन मामले से जुड़े आरोपी का पुलिस बारह घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा सकी है। आलम यह है कि थाना प्रभारी संजय सोनी इस पूरे मामले में खामोशी बरत गए हैं। घटना की पुष्टि एसीपी चूना भट्टी अंजली रघुवंशी ने की है।

पता पूछने के बाद की गंदी हरकत

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 14 साल है। उसके साथ घर के सामने ही यह गंदी हरकत हुई है। वारदात राजहर्ष कॉलोनी (Rajharsh Colony) में हुई है। पीड़िता स्कूल में पढ़ती है। उसके पाास एक बाइक सवार आरोपी आया। उसने गर्ल्स हॉस्टल के बारे में पूछा। पीड़िता ने इंकार किया तो उसके साथ गंदी हरकत करते हुए आरोपी भाग गया। यह घटना 28 फरवरी शाम सात बजे हुई थी। इस शर्मिंदगी भरे वाक्ये को लेकर पीड़िता परिजनों के पास पहुंची। उसने रोते हुए पूरी बात परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 130/25 दर्ज कर लिया है। लेकिन थाना प्रभारी संजय सोनी (TI Sanjay Soni) की तरफ से आरोपी की धरपकड़ को लेकर किए जा रहे प्रयासों से बचने की कोशिश की गई। घटना को लेकर राजहर्ष कॉलोनी के रहवासियों में पुलिस के प्रति काफी रोष भी है। लोगों का आरोप है कि कई दिनों तक पुलिस की मौजूदगी नहीं होती है। जिस कारण असामाजिक तत्वों का यहां आना—जाना लगा रहता है। थाने से कोई कर्मचारी पेट्रोलिंग में भी यदा कदा ही दिखाई देता है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: देवर ने शादी का वादा करके अस्मत लूटी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!