Bhopal News: माता—पिता करते हैं मजदूरी, नौवीं कक्षा में पढ़ती है छात्रा
भोपाल। नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कराई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। आरोप है कि उसको जाति से भी अपमानित किया गया। इसलिए पुलिस ने एट्रो सिटी एक्ट के तहत भी प्रकरण दर्ज किया है।
गिरफ्तारी के सवाल पर यह बोली पुलिस
गौतम नगर थाना पुलिस के अनुसार 28 जनवरी की रात लगभग 8 बजे 92/22 धारा 354—क/509/7/8/3—1/डब्ल्यूआई/3—2/व्हीए (छेड़छाड़, अश्लील इशारे, पॉक्सो एक्ट और एट्रो सिटी एक्ट) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पीड़िता की उम्र 14 साल है। आरोपी 19 वर्षीय अलीज खान (Aliz Khan) है जो कि इंद्रा सहायता नगर में रहता है। आरोपी नाबालिग को कई दिनों से परेशान (Minor Girl Assault) कर रहा था। पीड़िता घटना के वक्त कपड़े उतार रही थी। तभी आरोपी ने उसको पांच सौ रुपए लेकर अपने साथ चलने के लिए बोला। यह बात पीड़िता ने आपने माता—पिता को बताई। जिसके बाद यह मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की स्थिति साफ नहीं की है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।