Bhopal News: मिशनरी स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ करता था अश्लील हरकत, घर से कोचिंग लाने और ले जाने का करता था काम, ड्रायवर की हरकतों को लेकर की थी उसके मालिक से भी शिकायत
भोपाल। कोचिंग वैन में नाबालिग से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। उसे पीड़िता के परिजनों ने समझाईश भी दी थी। उसे वैन मालिक के माध्यम से समझाया गया था। जब उसने हरकतें बंद नहीं की तो प्रकरण पुलिस थाने पहुंच गया। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी वैन ड्रायवर और उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह बोलकर करता था वैन में अश्लील हरकत
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 15 साल है। वह मिशनरी स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ती है। वह कोचिंग आती—जाती थी जिसके लिए वैन ड्रायवर (Van Driver) परिजनों ने लगाया था। वैन में आरोपी ड्रायवर कुनाल उर्फ कुंवर पाल (Kunal@Kunwar Pal) अश्लील हरकत करता था। वह उससे कुछ बोलते हुए उसके शरीर को बुरी नीयत से टच करता था। पीड़िता ने यह बात अपनी मां को बताई। जिसके बाद पिता ने वैन के मालिक विष्णु उर्फ रोहित कुमार जायसवाल (Vishnu@Rohit Kumar Jayaswal) से बोलकर उसे हटाने के लिए बोला। उस वक्त वैन मालिक ने भविष्य में दोबारा कुछ नहीं होने की गारंटी दी थी। इसके बाद कुछ दिन पूर्व आरोपी ने वही हरकत दोबारा कर दी। जिस कारण यह मामला पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने वैन ड्रायवर के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं के अलावा पॉक्सो एक्ट में प्रकरण 568/24 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण पुलिस ने 21 जुलाई की रात लगभग पौने ग्यारह बजे दर्ज किया। जिसमें वैन के मालिक रोहित कुमार जायसवाल उर्फ विष्णु को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरु कर दी है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।