Bhopal Murder News: नाबालिग से छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्या

Share

Bhopal Murder News: हत्या में शामिल पति—पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या (Molestation News) कर दी गई। यह घटना भोपाल देहात (Bhopal Murder News) क्षेत्र के बैरसिया इलाके में हुई है। इस मामले में पुलिस ने पति—पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में पीड़िता की मां भी गंभीर रुप से जख्मी है।

मां और बहन हुई जख्मी

बैरसिया थाना पुलिस के अनुसार 16 मार्च की अपरान्ह पौने चार बजे 167/22 धारा 307/354/323/506/34 (जानलेवा हमला, छेड़छाड़, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) का मामला दर्ज किया गया है। घटना खूजाखेड़ी गांव में हुई थी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार सुबह साढ़े सात बजे खेत में गेहूं काटने जा रहे थे। तभी राज अहिरवार ने पीड़ित परिवार की नाबालिग बेटी को घुमने के लिए भोपाल चलने बोला। यह बात चौदह वर्षीय नाबालिग की मां ने सुन ली। जिसके बाद उसके साथ नोक—झोक शुरु हो (Woman Bulling Case) गई। इसके बाद राज अहिरवार (Raj Ahirwar) के पिता पप्पू उर्फ मोहन अहिरवार (Pappu @ Mohan Ahirwar) और मां वैजयंती बाई  अहिरवार (Vaijanti Bai Ahirwar)आ गए। आरोपियों के पास डंडे और कुल्हाड़ी थे। कुल्हाड़ी का एक वार नाबालिग की 50 वर्षीय मां को लगा। इसके बाद 60 वर्षीय पति बचाने आया तो उसे भी मारा गया। जख्मी हालत (Attempt To Murder News) में उसे अस्पताल ले जाते तब तक मौत हो चुकी थी। मौत के मामले में बैरसिया पुलिस मर्ग 14/22 दर्ज कर मामला दर्ज किया। हमले में नाबालिग की मां और उसकी बहन भी जख्मी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति को राज की बात बताने की धमकी देकर बलात्कार

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

मारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!