Bhopal News: बाइक सवार मनचले ने रास्ते में रोककर बातचीत न करने पर बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया, आरोपी के साथ बैठे दो अन्य लड़कों को भी बनाया गया आरोपी
भोपाल। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ सरेराह अभद्रता की गई है। वह सायकिल पर सवार होकर स्कूल से अपने घर जा रही थी। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में हुई है। मुख्य आरोपी बाइक पर सवार था और उसके दो साथी भी उस वक्त मौजूद थे। पुलिस ने उन्हें भी मामले में सह आरोपी बनाया है।
यह बोलकर करने लगा अभद्रता
खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र लगभग 14 साल है। उसने माता—पिता के साथ थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में ही रहती है। वह नौवीं कक्षा में पढती है। पुलिस ने बताया कि घटना 08 अगस्त की दोपहर लगभग चार बजे हुई थी। तूमड़ा गांव के पास बाइक सवार आरोपी रंजीत मीना (Ranjeet Meena) ने उसका रास्ता रोक लिया। वह पीड़िता को रोककर बातचीत करने के लिए बोलने लगा। विरोध किया तो वह अभद्रता करने लगा। ऐसा करते वक्त उसके साथ में दो अन्य आरोपी नावेद पठान (Naved Pathan) और पप्पू पंडित (Pappu Pandit) भी थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 250/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।