Bhopal News: चूहा मार दवा के सेवन के बाद परिजन ले गए थे पीपुल्स अस्पताल, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
भोपाल। नाबालिग ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया इलाके की है। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि उसे अभी तक सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के बयानों के बाद ही आत्महत्या की ठोस वजह पता चल सकेगी।
सवाल पूछे तो थाना प्रभारी यह बोले
सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस के अनुसार घटना ग्राम चोपडा कला की है। यहां संजीव सिसोदिया (Sanjeev Sisodia) का परिवार रहता है। वे किसानी का काम करते हैं। उनकी 15 वर्षीय बेटी कीर्ति सिसोदिया (Kirti Sisodia) ने 25 जनवरी की शाम को चूहा मार दवा का सेवन कर लिया था। यह बात पुलिस को चिकित्सकों ने बताई है। उसे गंभीर हालत में पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान 26 जनवरी की शाम लगभग पांच बजे उसकी मौत हो गई। कीर्ति सिसोदिया कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ती थी। थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी (TI Rambabu Chaudhry) से पूछा गया कि नाबालिग कभी थाने आई थी तो उन्होंने कहा कि अभी हमारी तरफ से जांच की जा रही है। परिजन शोक में हैं जिस कारण बयान नहीं हो सके हैं। सुखी सेवनिया पुलिस मर्ग 05/25 दर्ज कर लिया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।