Bhopal Molestation Case: बच्चों की आवाज से नाबालिग की बची अस्मत

Share

Bhopal Molestation Case: पिता ने देखी थी घटना, आरोपी मौके से फरार

Bhopal Molestation Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बच्चों की आवाज से एक नाबालिग बच्ची की अस्मत लूटने (Bhopal Molestation Case) से बच गई। घटना मध्यप्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के देहात थाना क्षेत्र की है। घटना चार दिन पहले की है। पिता ने बच्ची को आरोपी के घर से निकलते हुए देख लिया था। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खाना बदोश है परिवार

गुनगा थाना पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय बच्ची जो सिहोर जिले की रहने वाली है। परिवार लोहे के औजार बनाता है। परिवार खाना बदोश है जो कभी इस शहर तो कभी उस शहर में रहता है। उन्हीं के गांव में रहने वाला आरोपी बबलू कुशवाह (Bablu Kushwah) है। जिसकी उम्र करीब 22—23 साल है। बबलू मजदूरी करता है। बुधवार दोपहर बच्ची शौच के लिए गई थी। लौटने पर आरोपी उसके घर के बाहर खड़ा था। बच्ची को अकेला देख उसने उसका हाथ पकड़कर उसे घर के अंदर ले गया।

पिता की पड़ी नजर

परिजनों ने बताया बबलू ने बच्चीे को कमरे में बंद कर लिया था। वह उसके साथ कुछ गलत करता इससे पहले ही बाहर बच्चों के चिल्लाने की आवाज उसे सुनाई दी। जिससे वह डर गया था। उसके चंगुल से जैसे ही बच्ची छूट कर घर से बाहर निकली तो बच्ची के पिता की नजर पड़ गई। वह कुछ समझता तभी आरोपी भी पिता को देखकर मौके से भाग निकला। बच्ची भी पिता को देख घबरा गई थी। उसने भी वहां से दौड़ लगा दी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder Case: कैप्सूल टैंकर ड्रायवर के कातिल गिरफ्तार

चार दिन बाद थाने पहुंचा मामला

पिता ने बताया जैसे ही वह घर पहुंचा तो उसने बच्ची से घटना के बारे में पूछताछ की थी। लेकिन वह आरोपी की हरकत से डर गई थी। परिजन बच्ची को लेकर उस दिन थाने भी पहुंचे थे। काफी पूछताछ करने पर भी बच्ची ने किसी से कुछ नहीं बताया। परिजन बच्ची को साथ लेकर उलटे पांव लौट आए। घर वालों की समझाईश के बाद बच्ची ने शुक्रवार दोपहर परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी बबलू कुशवाह के खिलाफ धारा 354/342/506/7/8 (छेड़छाड़, घर में बंद करना, धमकाना और एट्रो सिटी एक्ट) का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है वह जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!