Bhopal Crime News: नाबालिग ने पारिवारिक विवाद में पिया एसिड, मौत

Share

Bhopal Crime News: महिला समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Bhopal Crime News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पारिवारिक विवाद में नाबालिग ने एसिड (Bhopal Acid Drink Case) पी लिया। जिसकी इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। इधर, सीढ़ियों से गिरकर जख्मी एक महिला की लंबे अरसे तक चले इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों मामलों में मर्ग कायम कर पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

दो बार अस्पताल में कराया गया था भर्ती

घटना कोलार थाना क्षेत्र की है। पुलिस को घटना की सूचना गट अस्पताल से मिली थी। यह सूचना 16—17 की दरमियानी रात तीन बजे मिली थी। मृतका विधि मीणा पिता ओम प्रकाश मीणा उम्र 17 साल ग्राम सुहागपुर कोलार इलाका है। विधि मीणा (Vidhi Meena) ने 20 जुलाई की सुबह 7 बजे एसिड पिया था। उसका 25 जुलाई तक अस्पताल में इलाज चला। इसके बाद परिजन डिस्चार्ज करके घर ले आए। फिर 21 सितंबर को पेट में दर्द की शिकायत के बाद परिजन अस्पताल ले गए। विधि मीणा (Kolar Acid Drink Case) का आखिरी बार 28 सितंबर को पेट का आपरेशन हुआ। फिर भी उसको आराम नहीं मिला। इसके बाद दूसरा आपरेशन डॉक्टरों ने किया जिसमें उसकी मौत हो गई।

सिर में आई थी चोट

इधर, जहांगीराबाद निवासी शारदा गुप्ता पति भागचंद्र उम्र 23 साल की 16 अक्टूबर की दोपहर लगभग तीन बजे मौत हो गई। शारदा गुप्ता (Sharda Gupta) की शादी आठ साल पहले हुई थी। पति सेट्रिंग का काम करता है। उसके तीन बच्चे भी है। घर पर पानी भरने के दौरान शारदा गुप्ता करीब चार महीने पहले पानी भरते वक्त सीढ़ी से गिर गई थी। जिसमें उसको सिर में चोट आई थी। तब से शारदा गुप्ता का कई अस्पताल में इलाज चलता रहा। उसको इलाज में कोई आराम नहीं मिला था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बैंकिंग सेक्टर में जाने तैयारी कर रही युवती ने फांसी लगाई 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!