Bhopal News: नाबालिग की रात में हुई मौत, पीएम का दोपहर तक परिजन करते रहे इंतजार

Share

Bhopal News: जीएमसी में पुलिस अधिकारी दोपहर बाद पहुंचे, मौत की वजह नहीं हुई साफ, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। नाबालिग किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal news) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। परिजन उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे। मौत की सूचना पुलिस को देकर शव मॉर्चुरी रुम में रखवा दिया गया। अगले दिन परिजन दोपहर तक पुलिस के गांधी मेडिकल में आने का इंतजार करता रहा।

यह बोले जांच अधिकारी

गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार 11 अगस्त की रात लगभग साढ़े आठ बजे बालिका के मौत होने की जानकारी मिली थी। जिस पर गांधी नगर थाना पुलिस मर्ग 46/24 दर्ज कर लिया। यह मर्ग रात दस बजे कायम किया गया। मौत राधा वर्मा (Radha Verma) पिता शिवा वर्मा उम्र नौ साल की हुई है। वह गांधी नगर थाना क्षेत्र में गोदरमउ में रहती थी। उसकी तबीयत खराब होने पर परिजन हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले गए थे। इधर, परिजन थाना पुलिस के जीएमसी (GMC) में आने का इंतजार करते रहे। एक तरफ दुखों का पहाड़ उस पर पुलिस थाने की तरफ से इस तरह की असंवेदनशीलता के चलते गरीब परिवार परेशान होता रहा। मामले की जांच एसआई कन्हैया यादव (SI Kanhaiya Yadav) कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे बातचीत करते हुए बताया कि वे अभी पीएम कराने जा रहा है। परिजनों से बातचीत के बाद ही घटनाक्रम की स्थिति साफ हो सकेगी। वहीं गांधी नगर थाना प्रभारी सुरेश फरकले (TI Suresh Farkale) का भी फोन बंद आ रहा था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   व्हाट्सएप पर लेता था हथियार की बुकिंग
Don`t copy text!