Bhopal News: अस्पताल में डाॅक्टरों के इलाज के अलावा कई दिनों से झाड़-फूंक कर रहे थे परिजन
भोपाल। नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के बागसेवनिया इलाके की है। जिस नाबालिग की मौत हुई है उसका तंत्र-मंत्र के जरिए भी परिजन इलाज करा रहे थे। हालांकि अभी भी चिकित्सक मौत की वास्तविक वजह पता नहीं लगा सके हैं। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
यहां किया था झाड़-फूंक
बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 16 अगस्त की दोपहर लगभग तीन बजे एम्स अस्पताल से डाॅक्टर मोनिका (Dr Monika) ने एक नाबालिग के मौत की सूचना दी थी। शव की पहचान शिवानी पिता गुड्डू उम्र 17 साल के रूप में हुई। वह बागसेवनिया में स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास रहती थी। बागसेवनिया पुलिस मर्ग 59/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शिवानी (Shivani) को लेकर पुलिस के अधिकारी कोई ठोस जांच नहीं कर पाए हैं। पुलिस का कहना है कि मृतका का मूल घर दूसरी जगह है। वह केवल पढ़ाई करती थी। यहां उसका तंत्र-मंत्र के जरिए भी इलाज चल रहा था। पुलिस ने तमाम पहलूओं और बिंदुओं पर कोई ठोस विवेचना नहीं है। जिस कारण मौत का यह मामला बेहद पेचिंदा होने के साथ-साथ संदिग्ध बन गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।