Bhopal News: भाई के पास रहती थी, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, शव पीएम के लिए भेजा

भोपाल। एक नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। छोला मंदिर इलाके में भाई के साथ रहने वाली एक नाबालिग का शव फांसी के फंदे पर मिला। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला। जांच के लिए पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है।
नागालिग ने पढ़ाई छोड़ दी थी
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार घटना 09 अप्रैल की रात आठ बजे की है। यहां भानपुर (Bhanpur) में रहने वाली शिखा बुंदेला (Shikha Bundela) पिता गिरवर बुंदेला उम्र 17 साल भाई के साथ रहती थी। परिवार मूलत: दतिया (Datia) जिले का रहने वाला है। शिखा बुंदेला ने पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। उसने बहुत पहले ही पढ़ाई छोड़ दी थी। उसके पिता गिरवर बुंदेला (Girwar Bundela) किसानी का काम करते है। उसका भाई सोनू बुंदेला (Sonu Byndela) काम करके घर वापस लौटा तो उसे दरवाजा भीतर से बंद मिला। उसने खिड़की से झांककर देखा तो शिखा बुंदेला फंदे पर लटकी मिली। उसने लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा और उसे पीपुल्स अस्पताल (Peoples Hospital) ले गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को खबर कर दी। मामले की जांच एसआई प्रीतम सिंह (SI Preetam Singh) कर रहे हैं। छोला मंदिर थाना पुलिस ने मर्ग 29/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। अभी तक पुलिस को खुदकुशी के पीछे कोई ठोस वजह पता नहीं चली है। परिजन शोकाकुल होने के चलते बयान अभी दर्ज नहीं किए जा सके हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।