Bhopal Suspicious Death: बेहतरीन तैराक था लेकिन इस गंदी आदत से डूबा

Share

Bhopal Suspicious Death: तालाब से किशोर का निकाला गया शव, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

Bhopal Suspicious Death
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Suspicious Death) के खटलापुरा घाट में एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जिसकी मौत हुई वह बेहतरीन तैरना जानता था। लेकिन, उसकी एक गंदी आदत थी। जिस कारण उसकी सांस उखड़ी और वह डूब गया। शव तालाब से निकालकर पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर, एक अन्य व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की जांच करेगी।

गांधी मेडिकल कॉलेज में पिता कर्मचारी

जहांगीराबाद थाना पुलिस ने बताया कि निखिल पिता प्रहलाद उम्र 17 साल की तलाब में डूबने से मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे मौत हो गईं। परिजनों ने बताया वह रोशनपुरा में रहता था। वह चार भाई है जिसमें निखिल (Nikhil) सबसे छोटा था। उसके पिता प्रहलाद गांधी मेडिकल कॉलेज में कमचारी हैं। जांच में पता चला कि वह सुलोचने सूंघकर नशा करने का आदी था। घटना वाले दिन वह घर से छोटे तालाब खटलापुरा दोस्त के साथ नहाने पहुंचा था। जांच अधिकारी दिनेश रघुवंशी ने बताया निखिल बेहतरीन तैराक था। वह खटलापुरा घाट (Khatlapura Drowning News) पर बनी मजार तक तैरकर पहुंचा था। वहां से लौटते समय बीच में अचानक उसकी सांस उखड़ गई। इस कारण वह पानी में डूब गया।

यह भी पढ़ें: इस वर्दी पहने दिल्ली के एसीपी के झांसे में न आना, वरना पूरे परिवार को पड़ेगा पछताना 

बीएचईएल में था ठेकेदार

Bhopal Suspicious Death
सांकेतिक चित्र

शोर सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की थी। लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकाला। तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। इधर, पिपलानी थाना पुलिस को मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे जेपी अस्पताल से मर्ग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई केएस बघेल (ASI KS Baghel) ने बताया शव की पहचान मोर सिंह पिता गोविंद उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई थी। वह जी—सेक्टर पिपलानी इलाके का रहने वाला था। वह बीएचईएल में ठेकेदार था। उसके चार बेटे हैं। चारों बीएचईएल में नौकरी करते है। घटना वाले दिन अचानक मोर सिंह के सीने में दर्द हुआ था। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:   Sadhvi Pragya Thakur Threat: पत्र भेजने वाला "डॉक्टर" महाराष्ट्र से गिरफ्तार
Don`t copy text!