Bhopal Minor Death: बालक समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बालक समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों (Bhopal Suspicious Death) में मौत हो गई। मौत के यह मामले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के मिसरोद और गांधी नगर थाना क्षेत्र के हैं। मिसरोद में 9 वर्षीय बालक की मौत हुई हैं। वहीं गांधी नगर पुलिस ने एक बंदी की मौत के मामले में मर्ग कायम किया है।

मिसरोद पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि भगवान परिसर निवासी 9 वर्षीय रंजीत नाथ (Ranjit Nath) की मौत हो गई। उसका पिता मुकेश 11 मील चौराहे पर गन्ने की चरखी चलाता है। वह रात को घर पहुंचा तो बेटा बीमार था। उसको लेकर वह निजी अस्पताल पहुंचा। वहां से उसको जेपी अस्पताल रैफर कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि अभी पीएम रिपोर्ट नहीं आ सकी है। इसलिए मौत के वास्तविक कारण का पता नहीं चल सका है।  इधर, गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि बंदी 45 वर्षीय हरदेव की हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई। उसको रीवा जेल में भर्ती किया गया था। वहां से उसकी हालत बिगड़ने पर भोपाल केंद्रीय जेल शिफ्ट किया गया था। यहां से उसको हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हरदेव का पीएम नहीं कराया गया है। परिजनों के आने के बाद पीएम कराया जाएगा।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हत्या के आरोपियों के घर लगा दी आग

 

Don`t copy text!