Bhopal Crime: नाबालिग समेत तीन व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

कोरोना पॉजिटिव होने के शक में पीएम की बजाय रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) नाबालिग समेत तीन व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों (Bhopal Suspected Death Case) में मौत हो गई। यह घटनाएं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। इन घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत कोरोना बीमारी (Bhopal Suspension Death Case) के चलते होने की संभावना है। इसलिए शव का पीएम कराने की बजाय चिरायु अस्पताल में सुरक्षित रख दिया गया है। पुलिस का कहना है कि कोरोना की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

अवधपुरी थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि घटना 28 मई की दोपहर 1 बजे की है। यहां तुलसी परिसर निवासी प्रेमचंद्र धुर्वे (Pram Chandra Dhurve Death Case) पिता बीपी धुर्वे उम्र 50 साल की चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital Main Yuvak Ki Mout) में मौत हो गई। प्रेमचंद्र में कोरोना पॉजिटिव होने के लक्षण थे। इसलिए शव का पीएम अभी नहीं कराया गया है। इसी थाना क्षेत्र में पियूष नगर निवासी गौतम सिन्हा पिता पूर्णचंद्र उम्र 50 साल की मौत हो गई। घटना की सूचना तपन कुमार सिन्हा ने पुलिस को दी थी। गौतम सिन्हा (Goutam Sinha Death Case) भेल ठेका श्रमिक थे और उन्होंने शादी नहीं की थी। एक भाई कोलार इलाके में रहता है। फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं हुई है। वह रात में खाना खाने के बाद सो गए थे। सुबह वह मृत हालत में मिले थे।

इधर, नजीराबाद थना क्षेत्र स्थित तख्ती टोला निवासी अजय सेन (Ajay Sen Death Case) पिता लक्ष्मीनारायण सेन उम्र 16 साल की मौत हो गई। अजय सेन को पेट में दर्द की शिकायत हुई थी। जिसके बाद परिवार उसको सरकारी अस्पताल ले गए थे। अस्पताल से 28 मई की रात 10 बजे मौत की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
अपील

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!