Bhopal Suspicious Death: पानी में गिरकर बच्चे की दर्दनाक मौत

Share

Bhopal Suspicious Death: बालक समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Bhopal Suspicious Death
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पानी में गिरने से आठ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत (Bhopal Suspicious Death) हो गई। घटना मध्यप्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के देहात क्षेत्र की है। इधर, साइट पर काम कर रहे एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की जांच करेगी।

पानी की टंकी में डूबा

गुनगा थाना पुलिस ने बताया दानू आदिवासी (Danu Adivasi) पिता सुखराम आदिवासी उम्र आठ साल निवासी ग्राम रतुआ रतनपुर का रहने वाला था। सुखराम पत्थर तोड़ने का काम करता है। परिवार मजदूरी करके दो वक्त की रोटी कमा पाता है। घटना वाली सुबह करीब नौ बजे दानू शौच के लिए गया था। वहां पानी की टंकी बनी हुई थी। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो पिता उसको देखने गया था। इधर—उधर देखने पर भी दानू कही नहीं मिला। अनहोनी होने पर पिता पानी की टंकी के पास पहुंचा तो दानू उसके भीतर डूबा (Bhopal Suspicious Death) मिला। बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: नकली रंग के सहारे इस बैंक के मैनेजर ने किया ऐसा घोटाला

नए थाने में हुआ हादसा

टीलाजमालपुरा थाना पुलिस ने बताया शिव किशोर मोगरे (Shiv Kishore Mogre) पिता जय किशोर उम्र 39 साल निवासी बागसेवनिया का रहने वाला था। शिव टीलाजमालपुरा थाना की एक और बन रही बिल्डिंग (Tilajamalpura Police Station Mishap) में काम कर रहा था। बिल्डिंग में सेंट्रिग का काम चल रहा है। शिव वहीं पर मजदूरी कर रहा था। मंगलवार अचानक वह बेहोश होकर गिर गया था। लोगों ने उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों ने उसे दोपहर दो बजे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नव विवाहिता समेत दो व्यक्तियों की मौत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!