Bhopal News: मैरिज गार्डन से अवैध शराब हुई बरामद
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में दुर्गोत्सव की धूम है। पंचमी के बाद कई जगह बंगाली समाज की मूर्तियों की भी स्थापना की गई है। जिन्हें देखने के लिए लोग झांकियों में पहुंच रहे है। इस बीच शहर में सुरक्षा व्यवस्था माकूल रहे। इसके लिए पुलिस विभाग की तरफ से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ—साथ दबिश जा रही है। पुलिस ने इसमें जिलाबदर बदमाश समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सात जुआरी गिरफ्तार
ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार सोनिया कॉलोनी से आरोपी वरुण रैकवार को गिरफ्तार किया गया। वह जिलाबदर बदमाश है। इसके बावजूद वह घुमते हुए पाया गया। इधर, कोतवाली, हनुमानगंज और बैरागढ़ थाना पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर 2550 रुपए जब्त किए। जबकि छुरी लेकर रंजीत डोलपुरिया और सोहिब खान को क्रमश: कमला नगर और निशातपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्मस एक्ट की एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा सट्टा खेलने के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज किए गए।
महिला अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
सट्टे के मामलों में सोमा गरुड, राजू बाडले, इंद्राज दांगी, अफजल खान, रजम्मिल अली और नरेश अहिरवार गिरफ्तार हुए है। आरोपियों के कब्जे से करीब 1900 रुपए बरामद किए गए। इसी तरह खजूरी सड़क थाना पुलिस ने प्रकाश वासवानी को गिरफ्तार किया है। उसकेे कब्जे से बैरागढ़ कला स्थित आकाश गार्डन से 25 क्वार्टर शराब मिली है। कोलार पुलिस ने मालती बालमिक से 5 लीटर शराब जब्त की। गणेश टेकाम, प्रकाश चौधरी और निशांत राजपूत के कब्जे से भी पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।