Bhopal News: इंडस्ट्रीयल एरिया से मिनी ट्रक चोरी 

Share

Bhopal News: एफआईआर में हुई देरी के सवाल पर थाना पुलिस का तर्क महाराष्ट्र से केला लाकर अनलोड करने के बाद बैतूल चला गया था ड्रायवर, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस को मिले संदेहियों के सुराग

Bhopal News
अशोका गार्डन थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। इंडस्ट्रीयल एरिया में खड़ा ट्रक चोरी चला गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस की एफआईआर में घटना तारीख और दर्ज करने की तारीख में काफी अंतर है। जिस पर पुलिस का कहना है कि ड्राइवर ट्रक को खड़ा करके बैतूल चला गया था। वह एक सप्ताह बाद वापस आया तो उसे ट्रक नहीं मिला। हालांकि पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिल गए हैं।

ट्रक मालिक ने दी थाने को जानकारी

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार थाने में शिकायत राजेश पाटीदार (Rajesh Patidar) पिता रमेश पाटीदार उम्र 50 साल ने दर्ज कराई है। वह इंदौर (Indore) स्थित महू में रहते हैं। चोरी गया राजेश पाटीदार का है। ट्रक (Truck) को मोहम्मद आबिद (Mohammed Abid) तीन महीने से चला रहा है। मोहम्मद आलिद महाराष्ट्र से केला भरकर लाया था। उसे भोपाल में स्थित करोद मंडी खाली करने के बाद ट्रक एमपी—45—एच—0319 को अशोका गार्डन स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया (Industrial Area) में खड़ा कर दिया था। उसके बाद मोहम्मद आबिद बैतूल (Betul) चला गया था। एक सप्ताह बाद 24 जुलाई, 2024 को आकर देखा तो उसे ट्रक नहीं मिला। पुलिस ने चोरी गए ट्रक की कीमत आठ लाख रूपए बताई है। पुलिस ने इस मामले में 331/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में प्रतिक्रिया लेने के लिए थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव (TI hemant Shrivastav) से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: करंट से झुलसकर हुई मौत
Don`t copy text!