MP Police News: डीजीपी बनने के लिए स्पेशल डीजी का कैम्पेन

Share

सोशल मीडिया में संदेश हुआ ट्रोल, डीजीपी और सीएम के बीच बंद कमरे में बैठक

Police Commissioner System
आईपीएस लोगो

भोपाल। (Madhya Pradesh Police News) मध्यप्रदेश पुलिस मुखिया बदले जाने के तीन दिन से समाचार जमकर सुर्खियां बन रहे हैं। इन सबके बीच स्पेशल डीजी मैथिलीशरण गुप्त (Special DG Maithlisharan Gupt) के संदेश ने तहलका मचा दिया। उन्होंने यह संदेश डीजीपी बनाने के लिए लिखा है। जिसके बाद यह संदेश पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया के जरिए एक—दूसरे को बांटा जाने लगा। इस संदेश ने डीजीपी की कुर्सी के लिए चल रहे घमासान को उजागर भी कर दिया।

जानकारी के अनुसार स्पेशल डीजी मैथिलीशरण गुप्त इस वक्त पुलिस सुधार शाखा के स्पेशल डीजी हैं। वे होमगार्ड डीजी रहने के दौरान भी अपने फैसलों के कारण विवादों में आए थे। ताजा विवाद उनके सोशल मीडिया पर वायरल संदेश की वजह से हैं। उन्होंने लिखा है कि पुलिस की भूमिका को लेकर बुद्धिजीवी वर्ग और पत्रकारों को आगे आना चाहिए। यह दोनों वर्ग जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करते हैं। उन्होंने लिखा है कि उनके पास पुलिस को चलाने की क्षमता है। उनके इस संदेश ने पूरे मामले में चल रही राजनीति के बीच आग में घी डालने का काम किया है। दरअसल, आईपीएस लॉबी का एक गुट डीजीपी विजय कुमार सिंह (DGP Vijay Kumar Singh ) को हटाए जाने की खबरों से खफा है।

यह भी पढ़ें: शान से बदमाशों को पकड़कर फोटो खिंचाने वाला एसआई अब क्यों छुपता फिर रहा है

इधर, खबर है कि शनिवार को डीजीपी विजय कुमार सिंह और मुख्यमंत्री कमल नाथ (CM Kamal Nath) के बीच चर्चा हुई है। इस चर्चा के बाद डीजीपी के चेहरे पर मुस्कान थी। इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। इधर, खबर है कि नए डीजीपी बनाने के लिए राजेन्द्र कुमार (IPS Rajendra Kumar) को आगे किया जा रहा है। उनके पास हनी ट्रैप मामले की जांच है। इस कारण उन्हें हटाने से पहले हाईकोर्ट से सरकार अनुमति लेनी जा रही है। इसके लिए हाईकोर्ट में सोमवार को आवेदन सरकार लगाने जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ई—कॉमर्स कंपनी के कर्मचारी ने फांसी लगाई 

डीजीपी विजय कुमार सिंह उस वक्त विवादों में आ गए थे जब राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता के एएसआई को तमाचा मारने के मामले में उन्होंने कार्रवाई के लिए गृह विभाग को पत्र लिख दिया था। इसी पत्र के बाद भाजपा को पलटवार करने का मौका मिल गया था। इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर तमाम अन्य नेता बयान जारी कर चुके हैं।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!