Bhopal Crime: बेटी के बाद मां पर थी बुरी नजर

Share

घर पहुंचकर सिरफिरे युवक ने खुद को और मूक—बधिर बच्ची को ब्लैड मारकर किया लहुलूहान

Bajaria Thane Ka Mamla
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) ब्लैड लेकर एक सिरफिरा घर में घूस गया। उसने पहले खुद को फिर एक मूक—बधिर बच्ची को ब्लैड मारकर (Ghar Main Ghuskar Blade Mari) लहूलुहान कर दिया। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बजरिया इलाके (Bajaria Thane Ka Mamla) की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जिस घर में गदर मचा रहा था वहां रहने वाली महिला पर उसकी नजर थी। उसकी बुरी नजर (Thana Bajaria Ka Mamla) को परिवार पहले ही भांप चुका था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ उसी परिवार ने पहले भी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था।

बजरिया थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि घटना 30 मई की दोपहर 3 बजे की है। शिकायत 35 वर्षीय महिला ने दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि बड़ी बेटी 10 साल की है। छोटी बेटी 5 साल की है जो मूक—बधिर भी है। उसके पति की 4—5 साल पहले मौत हो गई थी। मौत के बाद पति का दोस्त भीम उर्फ सचिन (Bheem @Sachin) घर आता—जाता था। वह परिवार की मदद भी करता था। लेकिन, उसकी इस हमदर्दी के पीछे नीयत बुरी (Sachin Hawalat Maim Band) थी। उसने मूक—बधिर बेटी के साथ बदसलूकी की थी। जिसकी एफआईआर बजरिया थाने में दर्ज हुई थी। इस मामले में वह गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर है।

पीड़ित महिला ने बताया कि वह बीमार है। वह हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital Crime Case) से डिस्चार्ज होकर घर आई थी। तभी आरोपी भीम उर्फ सचिन (Bheem Ne Ladki Ko Brade Mari)  घर आ गया। वह खाना मांगने लगा। इंकार किया तो उसने खुद की गर्दन और हाथ पर ब्लैड मार लिया। जब महिला का दिल नहीं पसीजा तो भीम उर्फ सचिन ने मूक—बधिर बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया। वह उसको मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान उसने मूक—बधिर बच्ची को ब्लैड मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 452/324/294/506 घर में घुसकर, लहुलूहान करना, गाली गलौज और धमकाना के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मजदूर ने फांसी लगाई 
खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!