Bhopal News: मेडिकल छात्रा के साथ सीनियर ने किया बलात्कार

Share

Bhopal News: एक साल शारीरिक शोषण के बाद छोटी जाति का बोलकर रिश्तों को ठुकराया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) एक दलित युवती के साथ हुई बलात्कार की है। इस घटना में कोलार रोड थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़िता मेडिकल की छात्रा है। जिसकी पढ़ाई के दौरान अपने ही एक सीनियर छात्र से दोस्ती हुई थी। उसने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया। फिर शादी करने की बजाय वह प्रदेश छोड़कर ही भाग गया।

किराए के कमरे में बनाए थे संबंध

कोलार थाना पुलिस ने 21 जून की दोपहर लगभग तीन बजे धारा 376/376(2)एन/3—2(वी)/3(1)डब्ल्यू—आई (बलात्कार, कई बार बलात्कार, एट्रोसिटी एक्ट) के तहत केस दर्ज किया गया है। यह घटना 22 मार्च, 2019 से शुरु हुई थी। पीड़िता की उम्र 30 साल है। इंदौर की रहने वाली पीड़िता पहले बीमाकुंज में रहती थी। इस मामले में आरोपी अभिषेक शिवहरे (Abhishek Shivhare) है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी को वह 2016 से पहचानती है। दो साल दोनों के बीच गहरी दोस्ती रही। फिर उसके बाद आरोपी अभिषेक शिवहरे ने उसकेसामने शादी का प्रस्ताव रखा। यह बोलकर उसने मार्च, 2019 में पहली बार कावेरी कॉलोनी में स्थित मकान में शारीरिक संबंध बनाए थे। शादी करने का बोलकर उसने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

शहर छोड़कर भागा आरोपी

Bhopal News
महिला पर घरेलू हिंसा और यौनात्याचार— साभार चित्र

फिर जब भी शादी की बात होती तो वह कहता था कि पीड़िता अपनी पढ़ाई पूरी कर ले। इस दौरान आरोपी की रातीबड़ स्थित एक प्रायवेट संस्थान में नौकरी भी लग गई। उससे फिर शादी के लिए कहा गया तो उसने कहा कि वह छोटी जाति की है। इसलिए रिश्ते को माता—पिता मंजूर नहीं करेंगे। आरोपी को लगा कि पीड़िता अब उसका पीछा नहीं छोड़ने वाली है तो वह एमपी छोड़कर ही चला गया। इस कारण पीड़िता को पुलिस से मदद मांगनी पड़ी। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मेडिकल शॉप के नौकर ने फांसी लगाई
Don`t copy text!