Bhopal News: मैकेनिक को पैसा मांगने पर पीटा 

Share

Bhopal News: डेढ़ साल बाद फोन लगाकर बाइक उठाकर ले जाने के लिए बोला, तब तो उसका मालिक दुकान पर पहुंचा, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बाइक रिपेयरिंग करने वाले एक मैकेनिक को पीट दिया गया। यह मारपीट उसके साथ ग्राहक ने की थी। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की हैं। जिसने मारपीट की उसने करीब डेढ़ साल पहले बाइक सुधरने दी थी। दुकान मालिक ने रिपेयरिंग का पैसा मांगा तो वह आगबबूला हो गया था।

आरोपी की गिरफ्तारी पर वजह होगी साफ

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार मारपीट की वारदात 17 सितंबर की शाम लगभग चार बजे हुई थी। रिपोर्ट सैयद शब्बीर अली (Saiyed Shabbir Ali) पिता मस्तर अली उम्र 38 सालने दर्ज कराई है। वह छोला रोड स्थित सुल्तान शाह की मस्जिद के पास रहता है। सैयद शब्बीर अली की अग्रवाल धर्मशाला (Agrawal Dharamshala) के पास गैरेज है। उसने पुलिस को बताया है कि डेढ़ साल पहले दुकान पर मुनव्वर आया था। उसने बाइक रिपेयरिंग के लिए दी थी। वह उसको लेकर नहीं जा रहा था। इस कारण उसको फोन करके उस दिन बुलाया गया। मुन्नवर जनता नगर कॉलोनी (Janta Nagar Colony) में रहता है। वह आया और बिना पैसे दिए बाइक ले जाने लगा। जिसका सैयद शब्बीर अली ने विरोध किया। इस बात से नरराज होकर आरोपी ने गाली—ग्लौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान मुक्का उसके दाहिने आंख पर लगा। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 442/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मुन्नवर की गिरफ्तारी के बाद असली वजह पता चल सकेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: जंगल में फंदे पर लटकी मिली लाश
Don`t copy text!