Bhopal Murder News: बहन का बलात्कार करने वाले को उतारा मौत के घाट 

Share

Bhopal Murder News: आठ महीने पहले हुई थी ज्यादती की घटना, जेल से छूटकर आए आरोपी को चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एमपी में सरकार महिला सुरक्षा को लेकर तमाम कवायद करने का दावा कर रही है। लेकिन, उसकी मैदानी सच्चाई गुरुवार को उजागर हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। यहां बलात्कार के एक मामले के आरोपी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाला बलात्कार के मामले में पीड़िता का सगा भाई है।

इस तरह दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) पुलिस के अनुसार हत्या की वारदात ईदगाह हिल्स स्थित नीलकंठ मंदिर (Neelkanth Temple) के नजदीक हुई। हत्या सोनू सूर्यवंशी की गई है। उसकी उम्र 21 साल है। वह संजय नगर (Sanjay Nagar) झुग्गी बस्ती में रहता था। मृतक मूलत: विदिशा (Vidisha) जिले के गंजबासौदा का रहने वाला था। उसने करीब आठ महीने पहले बलात्कार की एक वारदात की थी। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ है। सोनू सूर्यवंशी (Sonu Suryavanshi) की करतूत से पीड़िता का भाई काफी आहत चल रहा था। वह उसको निपटाने के इरादे से कई महीनों से घात लगाकर बैठा था। उसने गुरुवार दोपहर करीब सवा दो बजे सोनू सूर्यवंशी को दबोच लिया। जिसके बाद उस पर चाकू से कई वार करके उसको मौत के घाट उतार दिया। शाहजहांनाबाद पुलिस मर्ग 09/24 दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: फर्जी तरीके से खाता खोलकर छह लाख रुपए डाले गए
Don`t copy text!