Bhopal News: शादीशुदा युवक ने की छेड़छाड़

Share

Bhopal News: नाबालिग को बुरी नीयत से कमरे में बंधक बनाया

Bhopal News
थाना बैरागढ़— फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) बैरागढ़ इलाके से मिल रही है। यहां एक शादीशुदा आदमी ने एक नाबालिग को कमरे में बंधक बना लिया। जब उसका परिवार उसको तलाशने निकला तो आरोपी की मां ने कमरे में नाबालिग को देखकर इस बात की खबर दी।

आरोपी की मां को पता चला

बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार 18 अगस्त की अपरान्ह लगभग चार बजे धारा 354—क1आई/354/342/506/7/8 (छेड़छाड़, बंधक बनाना, धमकाना और पॉक्सो अधिनियम) के तहत केस दर्ज किया है। पीड़िता की उम्र 12 साल है वह सातवीं कक्षा की छात्रा है। इस मामले का आरोपी ज्ञान सिंह (Gyan Singh) है। वह पहले से शादीशुदा है। जिसकी पत्नी बहुत पहले छोड़कर चली गई है। आरोपी ने पीड़िता को घर में बुलाया। यहां उसके साथ उसने गंदी हरकत की। यह हरकत 13—14 की दरमियानी रात लगभग डेढ़ बजे की थी। उस वक्त पीड़िता वॉश रुम जा रही थी। ज्ञान सिंह ने पीड़िता को घर में रात भर अपने पास रख लिया। अगले दिन आरोपी की मां कमरे में घुसी तो नाबालिग को देखकर वह हैरान हो गई। आरोपी ने उसको धमकी देकर घर से भगा दिया। दो दिन बाद परिवार को उसने सारी सच्चाई बताई। जिसके बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पढ़ाई छूटने के बाद घर में रहने वाली नाबालिग ने की खुदकुशी 
Don`t copy text!