Bhopal News : पिपलानी थाना प्रभारी तलब, धारा बढ़ाई गई

Share

Bhopal News : फर्जी निकाह करके हिंदू लड़की के पति से तलाक कराने का मामला, दो बेटों के जबरिया खतना करने का प्रयास करने वाले पति को दबोचा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। लव जिहाद के एक मामले में धारा में रियायत देने पर थाना प्रभारी तलब कर लिए गए। यह घटना भोपाल सिटी (Bhopal News) के पिपलानी थाना क्षेत्र की थी। इस मामले को जब उजागर किया गया तो एडीसीपी रिचा चौबे (ADCP Richa Chaubey) ने एसीपी गोविंदपुरा संभाग को जांच सौंपी। जिसके बाद पीड़िता के बयानों के आधार पर नए सिरे से धारा लगाई गई। दरअसल, पीड़िता दलित थी और इसकी धारा नहीं लगाई गई थी। अब आगे की जांच भी एसीपी गोविंदपुरा संभाग करेंगे।

कबाड़ा कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

पीड़िता की उम्र 25 साल है। वह पिपलानी स्थित आनंद नगर के नजदीक रत्नागिरी के समीप आलम नगर में किराए से रहती है। वह मकान आरोपी अब्दुल आमिर खान पिता अब्दुल शकील खान ने लिया था। उसका न्यू कबाड़खाना के पास भी मकान है। पीड़िता का आरोप था कि अब्दुल आमिर खान (Abdul Amir Khan) ने शादी का वादा किया था। वह 2015 से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। आरोपी को पता था कि वह शादीशुदा भी है। उसकी पहले पति के साथ शादी मई, 2014 में हुई थी। यह शादी सागर के खुरई में हुई थी। शादी के बाद पति—पत्नी भोपाल में आकर रहने लगे थे। जहां रहते थे उसके ही नजदीक अब्दुल आमिर खान के कबाड़े की दुकान थी। इसलिए वह कभी—कभी पानी पीने आता—जाता था। पति से दोस्ती करने के बाद उसको झांसा दिया गया। वह घर आने—जाने लगा। इसी दौरान प्रेम प्रस्ताव उसके सामने रखा।

छोटे बेटे का होगा डीएनए

पीड़िता का आरोप है कि अब्दुल आमिर खान 2017 में घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया। वह कुछ दूर जाकर मुझसे बोला कि मैंने मकान किराए से लिया है। यहां वह अपने साथ मुझे ले गया। यहां उसने मेरे साथ पहली बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह अक्सर उसी कमरे में ले जाकर संबंध बनाने लगा। आरोपी का कहना था कि वह उसके पति से तलाक कराने में मदद भी करेगा। संबंध बनने की बातें पति को भी पता चल गई थी। उसने विरोध किया तो अब्दुल आमिर खान ने उसको पीटकर उसके बीना स्थित मगरदा गांव भगा दिया। फिर अक्सर वह आनंद नगर (Bhopal News) के कमरे में ले जाकर संबंध बनाता रहा। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। जिसकी जानकारी आरोपी को भी थी। मेरा छोटा बेटा आरोपी का ही हैं। यह बात भी वह जानता है।

शादीशुदा होने की बातें छुपाई

पीड़िता के पिता और मां सरकारी नौकरी में हैं। एक चाचा मंत्रालय में नौकरी करते हैं। हालांकि मां के अलावा बाकी परिवार में उसका कोई साथ नहीं देता। माता—पिता ने शादी के लिए तीन लाख रुपए की एफडी कराई थी। इन एफडी को तुड़वाकर दो लाख रुपए आरोपी ने ले लिए थे। यह रकम रहने तक वह उसके साथ अच्छा सलूक करता रहा। लेकिन, जब पैसा खत्म हो गया तो वह अपने पहले वाले घर में ज्यादा रहने लगा। शक हुआ तो पता चला कि वहां उसकी पहली पत्नी के साथ रहता है। वह पहले से शादीशुदा है। उसके चार बच्चे भी है। मेरे संबंधों की जानकारी उसकी पहली पत्नी सुल्ताना को पता चल गई। उसकी पत्नी ने आकर उससे मारपीट की और अलग होने को मजबूर किया।

आरोपी ने दी थी यह धमकी

Bhopal News
थाना पिपलानी, जिला भोपाल— फाइल फोटो

पीड़िता ने बताया कि आरोपी अब्दुल आमिर खान ने उसके नाम और आईडी का इस्तेमाल करके अलग—अलग तीन लोन ले रखे हैं। यह जानकारी (Bhopal News) पता चलने पर उसको धमकी दी गई। वह उसको बोदा का मांस खाने मजबूर करता था। आरोपी कहने लगा कि उसके दूसरे बेटे का वह खतना कराएगा। विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। पीड़िता को हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने मजबूर किया गया। इतना ही नहीं उसको नमाज पढ़ना भी सिखाया गया। इसके बाद जब उसने तीजा का व्रत रखा तो उसे बुरी तरह से पीटा गया। आरोपी ने पीड़िता और उसके बच्चों को लोहा काटने की मशीन से शरीर के टुकड़े करके फेंकने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: संडे है तो न्यू मार्केट इसलिए नहीं रहता सेफ

गलती सुधारने दिए गए आदेश

पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ शुरु से अन्याय किया गया। पहले भी पिपलानी थाने में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। इस बार मेरे बताए अनुसार एफआईआर नहीं लिखी गई। पिपलानी पुलिस ने 3 जून की रात लगभग लगभग नौ बजे 441/22 धारा 376(2)(एन)/294/323/506 (कई बार बलात्कार, गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का मामला) दर्ज किया है। इस मामले के आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि इस प्रकरण (एट्रो सिटी एक्ट, जालसाजी, अप्राकृतिक मैथुन, लव जिहाद) समेत अन्य धारा नहीं लगाई गई। प्रकरण में बरती गई लापरवाही के संबंध में एडीसीपी महिला सेल रिचा चौबे से शिकायत की गई। जिसके बाद पीड़िता को गोविंदपुरा एसीपी के पास भेजा गया। यहां उसके नए सिरे से बयान दर्ज करके धारा बढ़ाई गई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!