Bhopal News: युवती के सामने उतार दिए कपड़े, विरोध किया तो दिखाई दबंगई
भोपाल। ढ़ोल बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी और उसके रिश्तेदार के खिलाफ अभद्रता और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल देहात (Bhopal News) क्षेत्र के बैरसिया थाना क्षेत्र की है। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने युवती के सामने अपने कपड़े तक उतार दिए। विरोध करने पर आरोपी दबंगई करते हुए भाग गए। इसी तरह भोपाल सिटी के अवधपुरी पुलिस ने भी नाबालिग की शिकायत पर छेड़छाड़ (Molestation Case) की एफआईआर दर्ज की है।
घर में घुस गया था दूसरा साथी
बैरसिया थाना पुलिस के अनुसार 18 मार्च की रात लगभग साढ़े नौ बजे 176/22 धारा 509/506/34 (अश्लील हरकत करना, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी तोरन जाटव (Toran Jatav) और उसका एक रिश्तेदार है। दोनों की गिरफ्तारी पुलिस ने अब तक नहीं की है। शिकायत 18 वर्षीय शादीशुदा महिला ने दर्ज कराई है। परिवार खेती किसानी के साथ ढ़ोल बजाने का काम करता है। घटना वाले दिन घर में सास, देवर और पीड़िता थी। तभी आरोपी तोरन जाटव और उसका रिश्तेदार शराब के नशे में घर आए थे। उन्होंने देवर से ढ़ोल बजाने को बोला। देवर ने ढ़ोल फटा है बोलकर उन्हें जाने बोला। यह बात सुनकर आरोपी गाली—गलौज करने लगे। विरोध करने पर तोरन जाटव ने पीड़िता के सामने अपना पेंट उतार (Woman Bulling Case) दिया। तभी उसका साथी घर में भीतर घुस गया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
होली मिलन के लिए गया था परिवार
इधर, अवधपुरी थाना पुलिस के अनुसार 18 मार्च की शाम लगभग साढ़े छह बजे 49/22 धारा 452/354/7/8 (घर में घुसना, छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में देव कुमार चौटेले (Dev Kumar Chotele) को आरोपी बनाया है। शिकायत 17 वर्षीय युवती ने दर्ज कराई है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह कक्षा नवीं तक पढ़ी है। घटना वाले दिन उसके माता—पिता चाचा के घर होली मिलने चले गए थे। उसका भाई और पीड़िता घर में अकेले थे। भाई किसी काम से दुकान चला गया। तभी अरोपी देव कुमार चौटेले आया। उसने पीड़िता का हाथ पकड़ा और अंदर घर में ले गया। वहां उसने गंदी हरकत करना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।