Bhopal News: शादी के 20 साल बाद भी बच्चे नहीं होने की बात को लेकर चलती थी परेशान, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा
भोपाल। शादीशुदा महिला ने एसिड पीकर मौत को गले लगा लिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह को माना जा रहा है। जिसकी जांच के लिए पुलिस पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद परिजनों के बयान दर्ज करेगी।
पति ले गया था जिंदल अस्पताल
सुखी सेवनिया थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 22 जनवरी की सुबह लगभग 10 बजे हुई थी। मौत की सूचना अयोध्या नगर स्थित जिंदल अस्पताल (Jindel Hospital) से डॉक्टर मोहित ने पुलिस को दी थी। जिस पर सुखी सेवनिया पुलिस मर्ग 01/23 दर्ज कर मामले की जांच करने पहुंची थी। जांच एएसआई बीपी बुंदेला (ASI BP Bundela) को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि नंदनी रोहित पति राजेश रोहित उम्र 38 साल की मौत हुई है। वह सिद्ध नगर इलाके में रहती थी। नंदनी रोहित (Nandani Rohit) का परिवार मूलत: दमोह का रहने वाला है। यहां पति राजेश रोहित (Rajesh Rohit) मजदूरी करने आया था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला की शादी को 20 साल हो गए थे। उसे शादी के बाद संतान सुख नहीं मिला था। जिस कारण वह परेशान रहती थी। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार या आवेश आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। यदि ऐसा प्रतीत होता है तो 18005990019 पर संपर्क करें। यहां मनोचिकित्सक निशुल्क परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।