Bhopal Cheating News: नूर अस सबाह होटल में विदिशा की युवती के साथ बलात्कार के मामले में हैं आरोपी, हाईकोर्ट से जमानत के लिए फर्जी शादी का प्रमाण पत्र थाने को सौंपा
भोपाल। मुंबई के एक कंस्ट्रकशन कारोबारी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। उसने जबलपुर हाईकोर्ट से बलात्कार के मामले में जमानत ली थी। जिसके लिए उसने थाने को मैरिज सर्टिफिकेट पेश किए थे। यह निकाह से संबंधित दस्तावेज जांच में जाली पाए गए हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal Cheating News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की हैं। जिसमें आरोपी के खिलाफ बलात्कार के बाद जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया गया।
ऐसे सामने आया पूरा सच
कोहेफिजा थाने में 27 जून, 2021 को बलात्कार का मामला विदिशा निवासी एक युवती ने दर्ज कराया था। जिसमें आरोपी मुंबई के कंस्ट्रक्शन कारोबारी इस्माइल सैयद (Ismile Saiyed) था। उस वक्त मामले की जांच एसआई रिचा चौहान (SI Richa Chauhan) ने की थी। आरोपी ने सितंबर, 2020 में नूर उस सबाह होटल में निकाह के लिए पांच दिन तक कमरे बुक कराए थे। इसी दौरान आरोपी इस्माइल सैयद ने पीड़िता से शारीरिक संबंध भी बना लिए थे। ऐसा करते वक्त आरोपी ने उसकी वीडियो भी बनाई थी। जिसको वायरल करने की धमकी देकर वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था। उसके बाद वह मां की बीमारी का बहाना बनाकर उस वक्त भाग गया था। जिसका मुकदमा कोहेफिजा थाने में दर्ज हुआ था। इसी मुकदमे की जमानत के लिए आरेापी ने जबलपुर हाईकोर्ट में शादी के दस्तावेज लगाए थे। जिसको पीड़िता पक्ष के वकील ने चुनौती दी थी। जमानत से संबंधित दस्तावेज आरोपी ने कोहेफिजा थाने में पेश किए थे। इस आदेश को चुनौती देते हुए पीड़िता ने प्रमाण पत्र की जांच की मांग की थी। जिसकी जांच के बाद वह जाली पाया गया। अब हाईकोर्ट के आदेश पर इस्माइल सैयद के खिलाफ 23 सितंबर की दोपहर दो बजे 604/22 धारा 420/467/468/471 (जालसाजी, दस्तावेजों की कूटरचना, कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया गया।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.comके फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।