आईपीएल सट्टे के बड़े नेटवर्क का राजधानी में हुआ खुलासा, सात जगहों पर क्राइम ब्रांच और उसकी टीम ने दी दबिश, दुबई से चल रहा था नेटवर्क
भोपाल। क्राइम ब्रांच और कोलार थाने की टीम ने राजधानी से चल रहे सट्टे के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग सवा एक करोड़ रुपए, लैपटॉप, मोबाइल समेत भारी मात्रा में डिजीटल उपकरण बरामद हुए हैं। नेटवर्क दुबई से संचालित था। छापे की यह कार्रवाई सात जगहों पर की गई।
एएसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झारिया ने बताया कि अभी प्राथमिक तफ्तीश हुई है। इसमें लगभग एक करोड़ तेरह लाख रुपए कैश मिला है। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से २२ मोबाइल, पांच कंप्यूटर समेत भारी मात्रा में लेखा-जोखा मिला है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। छापे की कार्रवाई की सूचना भोपाल पुलिस ने आयकर विभाग को भी दे दी है। जिसके बाद आयकर की टीम भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ग्रीन पार्क अशोका गार्डन निवासी चेतन वाधवानी, ईदगाह हिल्स शाहजहांनाबाद निवासी जसपाल सिंह, जयप्रकाश मेघानी, चूना भट्टी निवासी मनोहर लाल तलरेजा, हबीबगंज हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी भारत सोनी, कोलार रोड सीआई पार्क के पास रहने वाले नरेश हेमदानी और हनुमानगंज निवासी संजीत सिंह चावला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से हबीबगंज थाने में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति का भाई दुबई से सट्टै का नेटवर्क चला रहा था। जिसकी बकायदा कई दिनों तक रैकी की गई। इस रैकी के बाद एक साथ ७ ठिकानों पर दबिश दी गई। पूछताछ के बाद कुछ अन्य संदेहियों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। जिसके बाद उनकी कॉल डिटेल से उनसे जुड़े लोगों के नेटवर्क का खुलासा होगा। आयकर की टीम आरोपियों के बैंक खातों और उनके व्यापारिक लेन-देन की भी पड़ताल कर रही है। भोपाल में यह पहला मौका है जब इतनी भारी मात्रा में रकम लगाकर उसे यहां-वहां भेजने वाले क्रिकेट के सटोरियों का पर्दाफाश हुआ है।