Bhopal News: मोबाइल झपटने वाला गिरफ्तार

Share

Bhopal News: दो विधि विरोधी बालकों को भी सहयोग करने पर पकड़ा गया, पूर्व के मामलों में भी चल रही छानबीन

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मोबाइल झपटने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाना पुलिस ने की है। मुख्य आरोपी अपने दो विधि विरोधी बालकों के साथ वारदात कर रहा था।

यह है आरोपी जिससे बरामद हुआ मोबाइल

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 06 अप्रैल को झपटमारी की वारदात हुई थी। शिकायत विशेष अहिरवार (Vishesh Ahirwar) पिता करन सिंह अहिरवार उम्र 18 साल ने दर्ज कराई थी। वह विदिशा (Vidisha) जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बरदा अमरपुरा का रहने वाला है। फिलहाल पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर (Anand Nagar) में में रहता है। विशेष अहिरवार घटना वाले दिन नानी के घर साँची जा रहा था। वह जब भारत टाकीज चौराहा पर आटो (Auto) से उतरा था। पैदल रेल्वे स्टेशन जाते वक्त तीन लड़कोें ने मोबाइल (Mobile) छीन लिया था। सीसीटीव्ही कैमरों को चेक करने पर वारदात में इस्तेमाल बाइक (Bike) का नंबर पता चला। वह सद्दाम शेख (Saddam Shaikh) का था। वह हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर (Sanjay Nagar) में रहता है। पुलिस ने सद्दाम शेख पिता मोहम्मद हुसैन शेख उम्र 33 साल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उससे हुई पूछताछ के बाद दो विधि विरोधी बालकों को भी दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से छीना हुआ रियलमी मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
रोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मजदूर की छत से गिरकर हुई मौत
Don`t copy text!