Bhopal News: वृद्धा से झपटा मंगलसूत्र

Share

Bhopal News: नशे की हालत में घर पहुंचे बेटे के साथ आरोपियों ने मारपीट करते बीचबचाव के दौरान की थी हरकत

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एक वृद्धा के गले से मंगलसूत्र छीनने का मामला आया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड इलाके की है। कोलार रोड में एक वृद्धा के गले से मंगलसूत्र छीन लिया गया। घटना उस वक्त हुई जब मामले से जुड़ा एक आरोपी पीड़िता के बेटे के साथ मारपीट कर रहा था। वारदात तीन दिन पहले हुआ था। जिसमें अब झपटमारी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

मारपीट के समय घटी यह घटना

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार घटना 24 फरवरी की रात लगभग 10 बजे हुई थी। पीड़िता अंगूरी बाई ठाकुर (Anguri Bai Thakur) पत्नी स्वर्गीय भगवान सिंह ठाकुर उम्र 60 साल है। उसने बताया कि वह चंद्रा होम्स (Chandra Homes) के पास अब्बास नगर (Abbas Nagar) में रहती है। उसका बेटा कमल सिंह ठाकुर (Kamal Singh Thakur) घटना वाले दिन नशे की हालत में आया था। उसके साथ घर के बाहर आदित्य और उसके दोस्तों ने मारपीट शुरु कर दी। यह देखकर उसकी बेटी अनीता ठाकुर (Anita Thakur) और वह बीच बचाव करने चली गई। घटना वाले दिन वह ईलू राव गवई आटो से उसे छोड़ने आया था। उसने भी बीच—बचाव किया। इस झड़प के बाद उसका मंगलसूत्र जो करीब 40 हजार रुपए का था वह नहीं मिला। उसी दिन वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने भी गई। लेकिन, मारपीट, झपटमारी समेत किसी भी धारा में प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। अब पुलिस ने अंगूरी बाई ठाकुर की शिकायत पर प्रकरण 124/25 दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि वृद्धा को आटो चालक ईलू राव गवई ने बताया कि वह आदित्य उर्फ मिल्खा (Aditya@Milkha) ने झपट लिया था। वह उससे मंगलसूत्र मांगने भी गई थी। उसने नहीं लौटाया तो वह प्रकरण दर्ज कराने थाने पहुंची।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: बच्चों से मिलने की जल्दबाजी, चोरों ने उठा लिया फायदा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!