Mandla Murder Case : रायपुर पुलिस ने नाबालिग समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
रायपुर। मध्यप्रदेश के मंडला (Mandla) में एनएसयूआई नेता सोनू परोचिया (NSUI Leader Sonu Parochiya) की हत्या (Murder) के आरोपियों को रायपुर (Raipur) पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी प्रदेश की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किए गए है। आरोपियों का नाम मयूर यादव है, दूसरा आरोपी नाबालिग है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी मंडला की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार होकर ट्रेन से रायपुर पहुंचे थे। जहां शनिवार को दोनों गुढ़ियारी थाना इलाके में किराए से मकान की तलाश कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को सारी वारदात की कहानी सुनाई।
रुटीन जांच में पकड़ाएं आरोपी
वहीं एसपी आरिफ शेख (SP Arif Saikh) ने बताया कि 26 जून को एनएसयूआई के जिला महासचिव सोनू परोचिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी सूचना रायपुर पुलिस को नहीं थी। एक हफ्ते से हम लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान चला रहे है। इसी कड़ी में हमे मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक गुढ़ियारी इलाके में किराए से मकान ढूंढ़ रहे है।
मौके पर टीम भेजकर इसकी तस्दीक की गई। फिर दोनों आरोपियों को पान ठेले से पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने मंडला में एनएसयूआई नेता को गोली मारने की बात कबूली। जिसके बाद महाराजगंज थाना पुलिस को सूचना भेजी गई। इसमें से एक आरोपी मयूर उर्फ हैप्पी यादव है। अभी दोनों आरोपी रायपुर पुलिस की कस्टडी में है। मंडला पुलिस के पहुंचते है आरोपियों को उनके हवाले कर दिया जाएगा।
कमलनाथ ने जताया था दुख
मंडला में एनएसयूआई के पदाधिकारी सोनू परोचिया की नृशंस हत्या की दुःखद ख़बर प्राप्त हुई। हत्यारों को राजनैतिक संरक्षण की बात भी सामने आयी है। सभी आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जावे , दोषी आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही हो। भाजपा सरकार में निरंतर कांग्रेस के लोगों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। पहले हमारे विधायक शशांक भार्गव के घर पर हमला व अब हमारे एनएसयूआई के पदाधिकारी की हत्या , इससे प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति को समझा जा सकता है।
देखिए विहिप नेता की हत्या का लाइव वीडियो, यहां क्लिक करें