Bhopal News: सड़क दुर्घटना के बाद कोरोना संक्रमित हुए मरीज की मौत

Share

Bhopal News: एक सप्ताह पहले छिंदवाड़ा में सड़क दुर्घटना में हुआ था जख्मी, भोपाल के पालीवाल अस्पताल में मौत

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) गोविंदपुरा थाना से मिल रही है। यहां पालीवाल अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वह छिंदवाड़ा में हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया था। इलाज के लिए वहां से फ्रैक्चर अस्पताल रैफर किया गया था। यहां उसको कोरोना संक्रमित पाया गया। जहां से उसको पालीवाल कोविड अस्पताल भेज दिया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसकी अंत्येष्टि कोरोना गाइड लाइन के तहत भोपाल में किया गया।

ट्रैक्टर ने मारी थी टक्कर

गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में अपराध छिंदवाड़ा के देहात थाने में केस दर्ज है। इसलिए मर्ग डायरी वहां भेजी जाएगी। मामले की जांच कर रहे एसआई वासुदेव सविता (SI Vasudev Savita) ने बताया कि मृतक राजकुमार डहेरिया पिता स्वर्गीय लखनलाल डहेरिया उम्र 55 साल की मौत हो गई है। मृतक मूलत: छिंदवाड़ा का रहने वाला था। दुर्घटना छिंदवाड़ा (Chhindwara) में ही हुई थी। उसको ट्रैक्टर वाले ने टक्कर मार दी थी। घटना वाले दिन वह छिंदवाड़ा में 18 मई को खेत पर जा रहा था। वह इलाज कराने भोपाल आया था। उसका पहले छिंदवाड़ा के आनंद अस्पताल (Anand Hospital) में भर्ती रहा। तबीयत बिगड़ने पर वहां से भोपाल के 10 नंबर स्थित फ्रैक्चर अस्पताल में रैफर कर दिया।

यह भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर वाला इंजेक्शन जिसको देखने मंत्री, कमिश्नर, कलेक्टर, डीआईजी सभी गए, आज भी वह पहेली है आखिर गया कहां

यह भी पढ़ें:   MP : मंत्रियों को बांटे गए विभाग, भाजपा विधायक का तंज- इस हाथ दे, उस हाथ ले का उदाहरण

बेटोें ने दी मंजूरी

Bhopal News
गोविंदपुरा थाना—फाइल फोटो

राजकुमार डहेरिया (Rajkumar Daheriya) का कोरोना टेस्ट हुआ। जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। फ्रैक्चर अस्पताल (Bhopal Fracture Hospital) ने कोरोना रिपोर्ट मिलने के बाद उसको पालीवाल अस्पताल (Paliwal Hospital) भेज दिया गया। राजकुमार डहेरिया की मौत 24—25 मई की रात लगभग साढ़े बारह बजे हो गई थी। वह दुर्घटना के बाद ही बोलने की स्थिति में नहीं था। कोविड से मौत होने के चलते उसका पीएम नहीं कराया गया। कोविड गाइड लाइन के तहत दो बेटों की मंजूरी मिलने के बाद भदभदा विश्राम घाट में अंत्येष्टि कराई गई।

लोडिंग वाहन की टक्कर से मौत

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

गुनगा थाना पुलिस के अनुसार जीवन श्री अस्पताल (Jeevan Shree Hospital) करोद से सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान ग्राम रतुआ निवासी संतोष शर्मा पिता किशन शर्मा उम्र 52 साल के रुप में हुई। वह भूसे का धंधा भी था। वह घटना वाले दिन 23 मई को पैदल जा रहा था। तभी उसको लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी थी। बेटा शुभम (Shubham Sharma) अस्पताल लेकर पहुंचा था। इलाज के दौरान संतोष शर्मा (Santosh Sharma) की 24 मई की दोपहर लगभग डेढ़ बजे मौत हो गई थी। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Don`t copy text!