Video : पहले की जमकर पिटाई फिर जबरन जूते पर नाक रगड़वाई

Share

शर्मसार करने वाली घटना का वीडियो सामने आऩे के बाद पुलिस हुई सक्रीय

जूते पर नाक रगड़वाते आरोपी

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक को बेरहमी से पीटा गया। हद तो तब हो गई जब पीटने वाले बदमाशों ने युवक को जूते पर नाक रगड़वाने के लिए मजबूर किया। घटना 16 जून की बताई जा रहीं है। बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर पीड़ित और बदमाशों के बीच कहासुनी हो गई थी।

घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रीय हुई है। सब डिविजनल पुलिस अधिकारी दिलीप सिंह बिलवाल का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रहीं है। हालांकि अब तक पीड़ित सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही वो भी लापता है। लेकिन इस घटना ने शर्मसार कर दिया है।

पुलिस जूते पर नाक रगड़वाने वाले आरोपियों के साथ-साथ पीड़ित की तलाश भी कर रहीं है। वरिष्ठ अधिकारी मामले की मॉनिटरिंग में जुटे है।

यह भी पढ़ें:   Gang Rape : 12 साल की लड़की से सामूहिक बलात्कार, चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसी
Don`t copy text!