Video : गणेश पंडाल में कर रहा था नागिन डांस, अचानक गिरा और हो गई मौत

Share

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले का मामला, वीडियो में देखिए मौत वाला नागिन डांस

नागिन डांस करता गुरुचरण

सिवनी। भगवान गणेश के विसर्जन (Ganesh immersion) के बाद पंडाल एक डांस स्टेज (Dance stage) में तब्दील हो चुका था। फिल्मी गानों पर समिति और गांव के युवक नाच रहे थे। तभी किसी ने नागिन डांस की फरमाइश कर दी। जैसे ही फरमाइश हुई डीजे वाले बाबू ने बजा दिया वहीं पुराना, एवरग्रीन नागिन डांस (Nagin Dance)। फिर क्या था पंडाल में मौजूद तमाम युवाओं के पैर थिरकने लगे, कोई नागिन बन गया तो कोई सपेरा। नाचने वाले नाच रहे थे और बाकि लोग तमाशा देख रहे थे। लेकिन किसी को क्या पता था कि रंगीन होती इस रात में कुछ समय बाद मातम छा जाएगा। अगले पल ही डांस फ्लोर बन चुके पंडाल में डांसर की ही मौत हो जाएगी।

घटना सिवनी (Shivni) जिले के कान्हीवाडा थाना इलाके के कटिया गांव की है। जहां भगवान गणेश के पंडाल में डांस चल रहा था। गांव का ही एक युवक महिला के वस्त्रों में नाच रहा था। इसी दौरान जैसे ही नागिन डांस की धुन बजी तो महिला बना युवक नागिन बन गया और गुरुचरण ठाकुर नाम का युवक, रुमाल निकालकर सपेरे की भूमिका में आ गया। डांस चल ही रहा था कि अचानक एक स्टेप के दौरान गुरुचरण मुंह के बल गिरा और लेटा ही रह गया। मंच पर थोड़ी देर के लिए सन्नाटा छा गया। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही गुरुचरण दम तोड़ चुका था। आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया। गुरुचरण को अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टर्स के मुताबिक गुरुचरण की मौत ब्रेन हेम्ब्रेज की वजह से हुई थी। उसके पिता ने बताया कि कुछ दिनों पहले गुरुचरण एक एक्सीडेंट का शिकार हो गया था। गुरुचरण के सिर में चोट लगी थी लेकिन इलाज के बाद वो पूरी तरह ठीक हो गया था। घटना के वक्त बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:   MP PHQ News: डीजीपी सक्‍सेना को ट्राइडेंट ग्रुप ने दस लाख का चैक सौंपा
Don`t copy text!