Bhopal News: बेटी के बयानों के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। सड़क दुर्घटना मेें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र की है। ईटखेड़ी इलाके में तेज रफ्तार कार की टक्कर से जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह बाइक में बेटी के साथ बैरसिया से भोपाल की तरफ लौट रहे थे। हादसे में बेटी भी जख्मी है। पुलिस ने बेटी के बयानों के आधार पर टक्कर मारने वाली कार के वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
लीलावती अस्पताल में तोड़ा दम
ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के मुताबिक सड़क दुर्घटना 20 मार्च की शाम हुई थी। हादसे में निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित करोद (Karond) के नजदीक शिव नगर (Shiv Nagar) निवासी 54 वर्षीय गणेश साहू पुत्र राम प्रसाद साहू जख्मी हुए थे। उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल (Leelawati Hospital) में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान गणेश साहू (Ganesh Sahu) की 21 मार्च की दोपहर करीब ढ़ाई बजे मौत हो गई। घटना के वक्त वे बेटी ज्योति साहू (Jyoti Sahu) के साथ बैरसिया से करोद स्थित अपने घर लौट रहे थे। दोनों बाइक (Bike) पर सवार थे। सड़क दुर्घटना लांबाखेड़ा ब्रिज के पास हुई थी। पुलिस ने कार (Car) एमपी—04—व्हीए—2178 के चालक के खिलाफ प्रकरण 84/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन चालक को गिरफ्तार नहीं किया है। ईटखेड़ी थाना पुलिस मर्ग 15/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।