वाहन का नहीं मिल रहा पुलिस को सुराग, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
भोपाल। सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की दर्दनाक मौत (Bhopal Road Mishap) हुई है। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जिसका पता पुलिस लगा रही है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के देहात थाना क्षेत्र की है। हादसे के बाद शव सुरक्षित रखवा दिया था। दूसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
स्कूल में गार्ड था
गुनगा थाना पुलिस ने बताया सोहिफिल खलको (Sohifil Khalko) की उम्र 40 साल थी। परिजनों ने बताया खलको मूलत: छत्तीसगढ (Chhattisgarh) का रहने वाला था। फिलहाल वह बैरसिया में रह रहा था। खलको फादर एग्नेल स्कूल बैरसिया में गार्ड था। जांच अधिकारी आरक्षक राजेश दंडोतिया (Rajesh Dandotiya) ने बताया रविवार रात नौ बजे खलको स्कूटी से भोपाल होते हुए बैरसिया जा रहा था। तभी मामा ढाबा के पास ग्राम लालघाटी के सामने तेज वाहन ने उसको टक्कर (Bhopal Road Accident) मार दी।
आरोपी वाहन चालक फरार
जांच अधिकारी ने बताया वाहन आमने—सामने टकराए थे। भिड़ंत के बाद खलको दूर झाड़ियों में रोड़ किनारे जाकर गिरा था। आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। इधर, दुर्घटना के बाद मामा ढाबे में काम करने वाला कर्मचारी अखिलेश मालवीय (Akhilesh Malviya) ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। सोमवार पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि दुर्घटना चार पहिया वाहन से हुई थी। जिसके नंबर का पता पुलिस लगा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।