सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारण का नहीं हो सका खुलासा
भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान 5 व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Death Case) हो गई। इसमें एक व्यक्ति का शव फंदे (Bhopal Suicide Case) पर लटके मिला था। घटनाएं मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पुलिस का दावा है कि पीएम रिपोर्ट के बाद जांच की दिशा तय की जाएगी। फिलहाल पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि वार्ड—2 सेक्टर—1 निवासी संजय उर्फ समर सिंह (Sanjay Singh @ Samar) S\O राम नारायण उम्र 33 साल का शव फंदे पर लटका मिला था। वह मुबारकपुर जोड़ पर मां कंकाली ढाबा में नौकरी करता था। घटना सूचना 12 जून की सुबह 6 बजे सईद ने पुलिस को दी थी। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस कारण आत्महत्या (Bhopal Hanging Case) की कोई ठोस वजह पता नहीं चली है। पुलिस का कहना है वह यहां अकेला रहता था। उसके साथ रहने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि मौत (Samar Ne Fansi Lagai) की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके।
शेड से गिरकर मौत
इधर, मंगलवारा स्थित सुंदर लॉज की शेड से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। घटना 11 जून की शाम लगभग 5 बजे की है। शेड पर भानपुरा शिव नगर निवासी श्याम पिता गंगाराम उम्र 35 साल चढ़कर सफाई कर रहा था। उसको नाजुक हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह निशातपुरा इलाके में सूरज कोरी उम्र 49 साल की मौत घर में गिरने से मौत हो गई। हालांकि निशातपुरा पुलिस घटनाक्रम को लेकर कोई जवाब नहीं दे सकी।
सांप ने महिला को काटा
इधर, बैरागढ़ स्थित सुरेश उम्र 35 साल की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसका सिर्फ यही नाम पता चला है। उसको नाजुक हालत में बैरागढ़ स्थित सिविल अस्पताल से हमीदिया शिफ्ट किया गया था। बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित जमूसर कला निवासी अफसाना बी पत्नी हनीफ उम्र 32 साल की मौत हो गई। उसको 10—11 जून की रात 2 बजे सांप (Bhopal Snake Bite Case) ने काट लिया था।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।