Bhopal suicide Case: प्रेमिका से तंग आकर नेता फंदे पर झूला

Share

प्रेमिका के कारण पत्नी बच्चे को लेकर हो गई थी अलग, सुसाइड नोट भी बरामद

Bhopal Suicide Case
सांकेतिक फोटो

भोपाल। प्रेमिका से तंग आकर एक नेता फंदे पर झूल गया। (Bhopal Crime News In Hindi) यह नेता कांग्रेस पार्टी के लिए काम करता था। हालांकि पार्टी से जुड़े होने के सबूत अभी खंगाले जा रहे हैं। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Suicide Case) की है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में एक महिला का नाम और मोबाइल नंबर मिला है। जिसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

कमला नगर थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि घटना की जानकारी 4 जून की रात नौ बजे पुलिस को मिली थी। राह चलते हुए अजय गोयल नाम के एक व्यक्ति ने शव फंदे पर लटके हुए देखा था। जिसकी खबर मिलने के बाद पुलिस ने शबरी नगर मल्टी में पहुंचकर दरवाजा तोड़ा। शव की पहचान राजेन्द्र चौहान (Rajendra Chouhan Suicide Case) पिता सुंदर चौहान उम्र 46 साल के रुप में हुई। उसका पत्नी से विवाद चल रहा है। पत्नी पुलिस अस्पताल में नर्स है। राजेन्द्र का बच्चा भी है जो मां के साथ रहता है।
पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि जिंदगी से तंग आ चुका हूं। इसकी वजह बताते हुए पूजा शर्मा (Pooja Sharma) नाम लिखा है। इसके अलावा मोबाइल नंबर भी है। पुलिस इन दोनों का क्या संबंध है यह पता लगा रही है। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि पूजा शर्मा उसकी कथित प्रेमिका थी। वह कहां रहती है इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने जांच के लिए सुसाइड नोट जब्त कर लिया है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal Attack Case: डंडा मारकर सिर फोड़ा
Don`t copy text!