मध्यप्रदेश : सिरफिरे आशिक ने पहले प्रेमिका को, फिर खुद को मारी गोली

Share

मर्डर और सुसाइड का सनसनीखेज मामला

Raisen
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

रायसेन। (Raisen) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक युवक ने युवती की हत्या की और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सिरफिरे युवक ने युवती के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय बबलू यादव (Bablu Yadav), 22 वर्षीय चंदाबाई (Chandabai) से एकतरफा प्यार करता था। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी। वो उससे शादी करना चाहता था, लेकिन चंदाबाई के परिजन को ये रिश्ता मंजूर नहीं था।

घटना जिले के सांची (Sanchi) थाना इलाके के ताजपुर गांव की है। बबलू यादव विदिशा जिले के शमशाबाद (Shamshabad) का रहने वाला था। वो आज सुबह ही सांची के ताजपुर पहुंचा था। बबलू सीधे चंदाबाई के घर में दाखिल हो गया। जहां पहले उसने चंदा को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर जान दे दी। मर्डर और सुसाइड की घटना से हड़कंप मच गया। चंदा के परिजन घबरा गए, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी मोनिका शुक्ला, एसडीओपी अदिति भावसार भी चंदा के घर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए सांची अस्पताल पहुंचाए। जानकारी के मुताबिक बबलू, चंदा से एकतरफा प्यार करता था। वो जबरन उससे शादी करना चाहता था। जिसके लिए चंदा के परिजन पर दवाब भी बना रहा था। लेकिन उसके परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने इस रिश्ते के लिए साफ तौर पर मना कर दिया था।

यह भी पढ़ेंः जिला अस्पताल में लगी आग, 10 बच्चों की मौत

यह भी पढ़ें:   पटवारियों ने दफ्तर में ही स्टॉक की थी शराब, सेल्फी से खुला राज

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!