Jabalpur Murder Case : दो साल की बच्ची को बाप ने ऐसे उतारा था मौत के घाट

Share

पुलिस ने दो महीने में सुलझाई हत्या की गुत्थी

सांंकेतिक चित्र

जबलपुर। Jabalpur Murder Case  मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने 2 साल की बच्ची की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। बच्ची की हत्या का आरोपी उसका पिता ही है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 2 महीने से पुलिस को लापता बच्ची की तलाश थी, उसे शक था कि बच्ची की हत्या कर दी गई है। घटना भैरव नगर इलाके की है, जहां पुलिस ने कुएं से बच्ची की लाश बरामद की थी। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भैरव नगर में रहने वाले सुदर्शन वाल्मीक (39) ने 22 महीने की बेटी देविका की हत्या की थी। देविका बीमार रहती थी, जिससे सुदर्शन परेशान हो गया था। उसने 16-17 जनवरी की दरमियानी रात 15 किलो का पत्थर बांधकर देविका को कुएं में फेंक दिया था। जिसके बाद 17 जनवरी को तिलवाड़ा पुलिस थाने में देविका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

” एसपी ने बताया कि जांच के दौरान, हमें घर की एक दीवार से कुछ ईंटें गायब मिलीं, जिससे बच्चे के अपहरण का संदेह पैदा हो गया था, जिसके बाद हमने वाल्मिक से पूछताछ शुरू की। बच्चे का मृत शरीर 26 फरवरी को कुएं में मिला। पुलिस जांच में ये भी पता चला कि सुदर्शन बलात्कार के मामले में भी आरोपी है। “सुदर्शन वाल्मीक का मानना ​​था कि बच्ची उसकी नहीं थी। उसने अपनी गर्भवती पत्नी को यह भी धमकी दी थी कि बच्ची की मृत्यु कैसे हुई, इसका खुलासा न करें। पुलिस ने सुदर्शन के खिलाफ अपहरण, हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पीठ पर चाकू मारकर जख्मी किया 
Don`t copy text!