Bhopal News: मेकअप आर्टिस्ट की होटल के कमरे में गिरने से मौत

Share

Bhopal News: फिल्म की शूटिंग से पूर्व लोकेशन देखने मुंबई से भोपाल आया हुआ था दल, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। मुंबई के एक मेकअप आर्टिस्ट की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र की है। एमपी नगर स्थित होटल के बाथरुम में गिरने से मुंबई के एक मेकअप आर्टिस्ट की मौत हो गई है। वे फिल्म यूनिट के एक दल के साथ भोपाल में लोकेशन देखने के लिए आए हुए थे। घटना के संबंध में पुलिस को जेपी अस्पताल से जानकारी मिली थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है।

रॉयल होटल में हुई घटना

एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 26 मार्च की सुबह तीन बजे हुई थी। घटना एमपी नगर जोन—1 स्थित रॉयल होटल (Royal Hotel) में हुई है। यहां मुंबई से 64 मूवी बना रहे एक फिल्ममेकर का दल आया हुआ था। जिसमें करीब 20 लोग शामिल हैं। उसमें ही सलीम शेख (Saleem Shaikh) पिता अब्दुल शेख उम्र 55 साल भी शामिल थे। यह दल दो दिन पूर्व ही होटल में आकर ठहरा था। यह टीम भोपाल शहर के अलग—अलग जगहों पर लोकेशन देखने आई थी। उसके अनुसार सलीम शेख को मेकअप का काम देखना था। सलीम शेख मेकअप आर्टिस्ट हैं (Makeup Artist) और मुंबई में कई फिल्मों में पहले काम कर चुके हैं। वे बाथरुम में गिर गए थे जिसके बाद उन्हें जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया था। मामले की जांच हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र बघेल (HC Dharmendra Baghel) कर रहे हैं। एमपी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 11/25 कायम कर लिया है। मृतक के साथ कमरे में ठहरे उनके पार्टनर से भी पूछताछ कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी। घटनास्थल का एफएसएल से भी परीक्षण कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रेस्टोरेंट मालिक को चिर्राटा मारा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!