MP Police Commissioner System: मकरंद देऊस्कर भोपाल तो हरिनारायणचारी इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर

Share

MP Police Commissioner System: देहात की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई, बाकी अफसरों को भी बांटे गए काम, लेकिन सभी एक ही अफसरों के पास अतिरिक्त प्रभार

MP Police Commissioner System
एडीजी ए.साई मनोहर गुलदस्ता भेंट करके भोपाल के पहले पुलिस ​कमिश्नर मकरंद देऊस्कर का स्वागत करते हुए। भोपाल पुलिस की तरफ से जारी चित्र।

भोपाल। मध्यप्रदेश के दो शहरों भोपाल—इंदौर में 09 दिसंबर से पुलिस कमिश्नर प्रणाली (MP Police Commissioner System) लागू कर दी गई। इसी प्रणाली के पहले पुलिस कमिश्नर के नामों का भी ऐलान कर दिया गया। भोपाल पुलिस कमिश्नर भारतीय पुलिस सेवा में 1997 बैच के आईपीएस मकरंद देऊस्कर को बनाया गया है। इसी तरह इंदौर पुलिस कमिश्नर 2003 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर हरिनारायण चारी मिश्रा को बनाया गया। भोपाल रेंज केे आईजी और एडीजी ए.साई मनोहर का तबादला दिल्ली हो गया है। शुक्रवार शाम भोपाल पुलिस कमिश्नर ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। इसके अलावा राज्य सरकार ने दोनों शहरों के अफसरों की जिम्मेदारी भी सौंप दी है।

मध्यप्रदेश भवन में ओएसडी बनाया

मकरंद देऊस्कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी भी पिछले दिनों बनाए गए थे। उन्हें सीएम के चहेतों अफसरों की सूची में शुमार किया जाता है। देऊस्कर ने पुलिस मुख्यालय में इंटेलीजेंस विंग की भी बखूबी कमान संभाली है। जबलपुर एसपी रहने के दौरान भी उनके कार्य की सराहना हुई थी। वहीं, हरिनारायणचारी मिश्रा इंदौर आईजी हैं। इससे पहले वे ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, खंडवा में एसपी रह चुके हैं। इंदौर एएसपी, महू एसडीओपी और राज्यपाल के एडीसी भी रहे हैं। इधर, वर्तमान में भोपाल के एडीजी रहे ए. साई मनोहर का दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया। उन्हें मध्यप्रदेश भवन में ओएसडी बनाया गया है।

विजय खत्री को अतिरिक्त प्रभार

MP Police Commissioner System
विजय खत्री, पुलिस उपायुक्त, नगरीय पुलिस जिला भोपाल, जोन-1- File Photo

भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर को आईजी भोपाल देहात का जोन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही इंदौर के पहले पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा वर्तमान में आईजी इंदौर जोन हैं। इन्हें भी पुलिस आयुक्त इंदौर के साथ-साथ आईजी इंदौर देहात का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इरशाद वली को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानून और व्यवस्था, बनाया गया है। इसके अलावा उनके पास अपराध व मुख्यालय का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह मनीष कपूरिया को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानून और व्यवस्था, नगरीय पुलिस जिला इंदौर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार मिला है। महेश चंद्र जैन को पुलिस उपायुक्त, नगरीय पुलिस जिला इंदौर, जोन-3 और पुलिस उपायुक्त, जोन-4 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विजय खत्री को पुलिस उपायुक्त, नगरीय पुलिस जिला भोपाल, जोन-3, पुलिस उपायुक्त जोन-4 पुलिस उपायुक्त, यातायात, पुलिस उपायक्त, आसूचना व सुरक्षा का अतिरिक्त का प्रभार सौंपा गया है।

इन्हें भी सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार

MP Police Commissioner System
साई कृष्ण थोटा, पुलिस उपायुक्त, नगरीय पुलिस जिला भोपाल, जोन-1- File Photo

भोपाल साउथ एसपी रहे साईं कृष्ण एस.थोटा को पुलिस उपायुक्त, नगरीय पुलिस जिला भोपाल, जोन-1, पुलिस उपायुक्त जोन-2 पुलिस उपायुक्त, अपराध, पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय तथा पुलिस अधीक्षक, भोपाल देहात पुलिस जिला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं आशुतोष बागरी को पुलिस उपायुक्त, नगरी पुलिस जिला इंदौर, जोन-1, पुलिस उपायुक्त जोन-2 तथा पुलिस अधीक्षक, इंदौर देहात पुलिस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अरविंद तिवारी पुलिस उपायुक्त, नगरीय पुलिस जिला मुख्यालय, इंदौर, पुलिस उपायुक्त अपराध, पुलिस उपायुक्त, आसूचना व सुरक्षा तथा पुलिस उपायुक्त, यातायात का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रामजी श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय नगरीय पुलिस, भोपाल के साथ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध के साथ अतिरिक्त अधीक्षक, देहात, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुरक्षा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आसूचना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के घर चोरों का धावा

अब यह रहेगी व्यवस्था

MP Police Commissioner System
राजेश सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोन-2,— फाइल फोटो— टीसीआई

अंकित जायसवाल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, नगरीय पुलिस जिला भोपाल, जोन-1 बनाया गया है। वहीं राजेश भदौरिया को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस यातायात, जोन-2, नगरीय पुलिस जिला भोपाल, रामस्नेही मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोन-3 नगरीय पुलिस जिला भोपाल, दिनेश कुमार कौशल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात जोन-4, नगरी पुलिस जिला भोपाल, संदीप कुमार दीक्षित को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस यातायात, जोन-1 और 2, नगरीय पुलिस जिला भोपाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोन-3 और 4, नगरी पुलिस जिला भोपाल, रश्मि मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त/स्टाफ आॅफिसर टू पुलिस आयुक्त, नगरी पुलिस जिला भोपाल स्टाफ आॅफिसर टू आईजीपी देहात, भोपाल और ऋचा चौबे को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध एवं अजाक, नगरीय पुलिस जिला भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इंदौर में यह रहेगी व्यवस्था

इसी तरह इंदौर शहर में जयवीर सिंह भदौरिया को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोन-1, नगरीय पुलिस जिला इंदौर, राजेश रघुवंशी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोन-2, नगरी पुलिस जिला इंदौर, शशिकांत कनकने को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोन-3, नगरीय पुलिस जिला इंदौर, राजेश व्यास को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोन-4 नगरी पुलिस जिला इंदौर, मनीषा पाठक को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय, नगरी पुलिस जिला इंदौर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महिला अपराध एवं अजाक स्टाफ आॅफिसर आयुक्त पुलिस, इंदौर एवं स्टाफ आॅफिसर आईजी, इंदौर देहात, अनिल पाटीदार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात, जोन-1 और 2, नगरी पुलिस जिला इंदौर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात, जोन-3 और 4, नगरी पुलिस जिला इंदौर, गुरुप्रसाद पारासर को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, अपराध शाखा, नगरीय पुलिस जिला इंदौर और प्रशांत चौबे को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा, नगरीय पुलिस जिला इंदौर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आसूचना बनाया गया है।

भोपाल के सहायक पुलिस आयुक्त

MP Police Commissioner System
चूना भट्टी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

सीएसपी अभिनव विश्वकर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त, जहांगीराबाद, नगरीय पुलिस जिला भोपाल, अनिल मिश्रा सहायक पुलिस आयुक्त मानव वध नगरीय पुलिस भोपाल, नागेन्द्र पटेरिया सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय शाहजहांनाबाद भोपाल, सुशील तिवारी सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जोन-1 भोपाल, विक्रम सिंह रघुवंशी सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस लाइन एंव अतिरिक्त प्रभार उपपुलिस अधीक्षक पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन एवं सहा. रेडियो अधिकारी भोपाल, संजय सिंह पवार सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जोन-2 भोपाल, मनोज कुमार शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जोन-3 भोपाल, विश्वास भटेले सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा जोन 1 एंव 2 भोपाल, सुरेश कुमार दामले सहायक पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी भोपाल, अमित कुमार मिश्रा सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद भोपाल, नागेन्द्र सिंह बैस सहायक पुलिस आयुक्त एमपी नगर भोपाल, उमेश कुमार तिवारी सहायक पुलिस आयुक्त टीटी नगर भोपाल रहेंगे।

यह रहेंगे संभाग के अफसर

MP Police Commissioner System
क्राइम ब्रांच थाना— फाइल फोटो

इसी तरह मनोज खत्री सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जोन 4 भोपाल, बिट्टू शर्मा भटेले सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली भोपाल, विरेन्द्र कुमार मिश्रा सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज भोपाल, गोपाल सिंह चौहान सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज भोपाल, अनिल त्रिपाठी सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा भोपाल, माणकमणि कुमावत सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं प्रशिक्षण अतिरिक्त प्रभार सहायक पुलिस आयुक्त न्यायालयीन जोन 1 एवं 2 एवं सहायक पुलिस आयुक्त न्यायालयीन जोन 3 एंव 3 भोपाल, अंतिमा समाधिया सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ़ भोपाल, निधी सक्सेना सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध भोपाल, अतिरिक्त प्रभार सहायक पुलिस आयुक्त, अजाक भोपाल, अक्षय चौधरी सहायक पुलिस आयुक्त सायबर भोपाल, राकेश श्रीवास्तव सहायक पुलिस आयुक्त गोविंदपुरा भोपाल, अजय राणा सहायक पुलिस आयुक्त आसूचना भोपाल, शिवपाल सिंह कुशवाहा सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शाखा, अजय मिश्रा सहायक पुलिस आयुक्त डाटा विश्लेशण भोपाल, मनोज मिश्रा सहायक पुलिस आयुक्त संपत्ति एंव आर्थिक अपराध भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cop Bribe Case: वीडियो वायरल करने वाली महिला रिश्वत देने की बात से मुकरी

इंदौर के सहायक पुलिस आयुक्त

मोती उर रहमान को सहायक पुलिस आयुक्त आजाद नगर, नगरी पुलिस जिला इंदौर, सहायक पुलिस आयुक्त साइबर, सहायक पुलिस आयुक्त डाटा विश्लेषण, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त, मानववध, सहायक पुलिस आयुक्त, संपत्ति व आर्थिक अपराध, हरि सिंह रघुवंशी सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस लाइन इंदौर, सौम्या जैन सहायक पुलिस आयुक्त गांधी नगर इंदौर एवं अतिरिक्त प्रभार सहायक पुलिस आयुक्त मल्लहारगंज इंदौर, बृहस्पति सिंह परिहार सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णना इंदौर, हरीशचंद्र मोटवानी सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, अतिरिक्त प्रभार सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर इंदौर, जयंत सिंह राठौर सहायक पुलिस आयुक्त खजराना इंदौर, संतोष उपाध्याय सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जोन 3 इंदौर, बसंत कुमार कौल सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जोन 2 इंदौर बनाया गया है।

इंदौर में भी अतिरिक्त प्रभार

इसके अलावा निहित उपाध्याय सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा इंदौर, दिशेश अग्रवाल सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इंदौर, राकेश कुमार गुप्ता सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर इंदौर, एसकेएस तोमर सहायक पुलिस आयुक्त सराफा इंदौर, अजीत सिंह चौहान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जोन 1, अजय वाजपेयी सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय एंव प्रशिक्षण, अतिरिक्त प्रभार सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा जोन 1 एवं 2 सहायक पुलिस आयुक्त जोन 3 एवं 4 एवं सहायक पुलिस आयुक्त आसूचना इंदौर, उमाकांत चौधरी सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जोन 4 इंदौर, पूर्ति तिवारी सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज इंदौर, नंदनी शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध, अतिरिक्त प्रभार सहायक पुलिस आयुक्त अजाक, सहायक पुलिस आयुक्त न्यायालयीन जोन 1 एवं 2 तथा सहायक पुलिस आयुक्त 3 एवं 4 इंदौर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!