Bhopal Fire Case: कबाड़ वाले गोदाम में लगी भीषण आग

Share

एक दर्जन दमकलों की मदद से बुझी आग, विधायक आरिफ मसूद ने अग्नि पीड़ितों से की बातचीत

Bhopal Fire Case
घटना स्थल की तस्वीर

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की तंग बस्तियों में स्थित कंजर मोहल्ला में शनिवार दोपहर भीषण आग (Bhopal Fire Case) लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर से दिखाई दे रही थी। आग से जनहानि के समाचार नहीं है। लेकिन, गरीबों का सेकंड हैंड बिकने के लिए गोदाम में रखा माल जलकर (Bhopal Flame Case) राख हो गया। घटना का पता चलने पर मध्य विधानसभा से विधायक आरिफ मसूद (Congress MLA Arif Masood) मौके पर पहुंचे। उन्होंने उन परिवारों से बातचीत की जिनका यह माल रखा था।

फायर कंट्रोल रुम ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि आग लगने की सूचना शनिवार दोपहर लगभग दो बजे मिली थी। तत्काल मौके पर 4 गाडियां भेजी गई। लेकिन, आग नियंत्रित नहीं हुई तो फिर से 6 गाड़ियां रवाना की गई। जहां आग लगी थी उसको इतवारा इलाका कहते है। यहां कंजर बस्ती है जिसके पीछे गोदाम था। इस गोदाम में पुराने कूलर, कपड़े समेत अन्य सामान रखे थे। विधायक ने अग्नि पीड़ित परिजनों जिनका माल जलकर राख हुआ है उन्हें प्रशासन की तरफ से राहत दिलाने का भरोसा दिया गया है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। तलैया थाना पुलिस ने बताया कि आगजनी कायम कर ली गई है। फिलहाल आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि आग बुझाने में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस का दावा है कि इस पहल के कारण आग जल्द बुझ सकी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कोलार में नाबालिग से बलात्कार

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!