Bhopal Murder News: मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में करता है जॉब, आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज, बिजली का तार टूटने के विवाद पर दो भाईयों पर किया जानलेवा हमला
भोपाल। पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह पुरा मामला भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र को है। निशातपुरा में हुई हत्या के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी इस मामले में गिरफ्तार आरोपी के बेटे की तलाश बाकी है। दोनों पिता—पुत्र ने मिलकर सगे भाईयों पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें एक व्यक्ति की सीने में चाकू लगने से मौत हो गई थी। यह विवाद बिजली का तार टूटने पर शुरु हुआ था।
थाने में पहले से दर्ज है मुकदमें
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के मुताबिक सावेज अंसारी (Savez Ansari) पिता मोहम्मद रईस अंसारी उम्र 18 साल की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया ह। उसके पिता मोहम्मद रईस अंसारी (Mohammed Rais Ansari) ठेकेदारी का काम करते हैं। उनके साथ भाई इरफान अंसारी (Irfan Ansari) और पिंटू (Pintu) को चाकू का वार लगा था। यह हमला राशिद उर्फ भैया काला (Rashid@Bhaiya Kala) और उसके बेटे अरशू (Arshu) ने किया था। हत्या की वारदात करोद (Karond) के नजदीक विश्वकर्मा नगर (Vishwakarma Nagar) के पास उमरा बिहार कॉलोनी (Umra Bihar Colony) में हुई थी। थाना प्रभारी रुपेश दुबे (TI Rupesh Dubey) ने बताया कि मोहम्मद रईस अंसारी का मकान बन रहा है। जिसमें छत डालने के लिए लगी बल्ली निकलकर राशिद उर्फ भैया काला के यहां शनिवार दोपहर गिर गई थी। जिस कारण बिजली का तार टूट गया था। उस वक्त काफी बवाल मचा लेकिन लोगों के समझाने पर समझौता हो गया था। शाम लगभग छह बजे राशिद काला आया तो उसने बेटे के साथ मिलकर तलवार, चाकू और छुरी से कई वार किए। इस हमले में इरफान अंसारी की चाकू का वार लगने से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में मौत हो गई थी। यह पता चलने पर निशातपुरा थान पुलिस ने मर्ग 03/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया। तफ्तीश के बाद पुलिस ने राशिद उर्फ भैया काला को गिरफ्तार कर लिया है। वह पहले गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना क्षेत्र स्थित जेपी नगर (JP Nagar) में रहता था। वह कुछ महीने पहले ही उमरा बिहार में रहने आया है। वह एमपीईपी (MPEB) में आउटसोर्स कर्मचारी है। राशिद के खिलाफ पांच मुकदमे गौतम नगर थाने में पहले से दर्ज है। इसके अलावा एक प्रकरण निशातपुरा थाना पुलिस ने भी दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में प्रकरण 51/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।