Bhopal News: नाबालिग समेत दो पीड़ितों की शिकायत पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के अयोध्या नगर और एमपी नगर थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें एक मामले में पीड़िता नाबालिग है। जिसकी गुमशुदगी दर्ज थी। इधर, दूसरे मामले की पीड़िता को लिव इन में एक युवक ने अपने साथ रखा था। उसने शादी का वादा करके उसका यौन शोषण (Bhopal Rape News) किया। लेकिन, अब वह दूसरी युवती के साथ शादी करने जा रहा है। यह पता चलने पर युवती पुलिस से मदद मांगने थाने पहुंच गई।
पिता भेल से रिटायर
अयोध्या नगर थाना पुलिस के अनुसार 14—15 दिसंबर की दरमियानी रात लगभग दो बजे 768/21 धारा 376 2एन/506 (कई बार बलात्कार और धमकाने) का प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले की पीड़िता 31 साल की है जो कि शहडोल में रहती है। यहां वह अयोध्या नगर में जॉब और स्टडी के लिए रहती है। इस दौरान उसकी पहचान आरोपी सुमित माटेकर पिता सुरेश माटेकर के साथ हुई। वह सीहोर में महिंद्रा शोरुम में जॉब करता है। पिता भेल से रिटायर हैं। युवती की पहचान सुमित माटेकर (Sumit Matekar) से 2014 से थी। दोनों लिव इन में रहते भी थे। इस दौरान उसने शादी का वादा करके उसका शारीरिक शोषण (Bhopal Woman Rape News) किया। अब वह किसी अन्य युवती से शादी करने जा रहा है। यह पता चलने पर पीड़िता अयोध्या नगर थाने पहुंची थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुरुष को बनाया जांच अधिकारी
इधर, एमपी नगर थाना पुलिस ने 14 दिसंबर की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे 655/21 धारा 363/366/376/376—2—एन/3/4/5/6 (झांसा देकर अगवा करना, बलात्कार, कई बार बलात्कार और पॉक्सो अधिनियम) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। यह प्रकरण गुम नाबालिग की जांच के बाद दर्ज किया गया है। पीड़िता की उम्र 17 साल है। इस मामले का आरोपी उमेश उर्फ अनिल चौधरी (Umesh @ Anil Choudhry) है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस प्रकरण की जांच एएसआई रमाशंकर खरे (ASI Umashankar Khare) के पास है। जबकि बलात्कार मामलों में जांच करने का अधिकार महिला पुलिस अफसरों के पास है। जब उनसे प्रतिक्रिया के लिए सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं कानून—व्यवस्था की ड्यूटी पर हूं। इसलिए अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता हूं।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।